स्मेक के साथ युवक गिरफ्तार
स्मेक के साथ युवक गिरफ्तार।
शाहपुरा में बढ़ता जारहा नशे का कारोबार।
शाहपुरा। पुलिस ने स्मेक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के बनवारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, एएसपी राजेश आर्य के निर्देशानुसार शाहपुरा जिला मुख्यालय पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं भण्डारण के विरूद्ध गत देर रात पुलिस कार्रवाई करते हुए केकडी रोड, चम्बल चौराहे पर स्मेक का परिवहन करके ले जाने वाले शाहपुरा निवासी अब्दुल सत्तार उर्फ छोटू देशवाली को रुकवाते हुए तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से पुलिस ने 6 ग्राम स्मेक बरामद की। देशवाली को पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर उक्त आरोपी से स्मेक जप्त करते हुए अवैध मादक पदार्थ रखने, खरीदने व बेचने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
उल्लेखनीय है कि शाहपुरा में कुछ वर्षों से मादक प्रदार्थो की तस्करी के साथ नशे का कारोबार बड़े स्तर पर होने लगा है। स्मेक के कारण शाहपुरा के युवा इस नशे के दलदल में धंसते (उतरते) चले जा रहे है।