राजस्थान सरकार की प्रथम वर्ष गांठ पर मंत्री ने काटा केक

राजस्थान सरकार की प्रथम वर्ष गांठ पर मंत्री ने काटा केक
Spread the love


सरकार की उपलब्धियां, उत्कर्ष योजनाओं से राजस्थान देश में पादन पर पहुंचा-डॉ बाघमार।
प्रभारी मंत्री ने जिलास्तरीय प्रदर्शनी, पंच गौरव कार्यक्रम का किया उद्घाटन
घण्टों इंतजार से परेशान हुए विद्यार्थी।
प्रचार प्रसार के अभाव से नही पहुंचे नागरिक

शाहपुरा, 12 दिसम्बर। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य तथा विकसित राजस्थान के सपने को भी पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस एक वर्ष में सरकार की बहुउद्देशीय उपलब्धियां हासिल करते हुए उत्कर्ष योजनाओं के कारण आज राजस्थान को देश में एक अहम पादन पर पहुंचाया है। यह बात शाहपुरा जिला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार गुरुवार देर सायं शाहपुरा नगर परिषद परिसर में राजस्थान सरकार की प्रथम वर्ष गांठ के अवसर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी, पंच गौरव कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बोल रही थी।
उन्होंने सरकार के पहले समावेशी बजट में महिलाओं, मजदूरों, किसानों व सभी वर्ग के लोगों का ध्यान में रखते हुए बजट घोषणाओं को धरातल पर लाकर राज्य के विकास को गति दी। जिलेवार प्रदेश में राइजिंग राजस्थान के अभियान के तहत एक जिला एक उत्पात को बढ़ावा देकर शिक्षित बेरोजगारों, युवाओं को रोजगार के नए आयामों से जोड़ा है।
जिलामुख्यालय के नगर परिषद परिसर में जिला उद्योग केंद्र, महिला एवं बाल विकास, राजीविका मिशन, उर्जा, चिकित्सा, शिक्षा, उच्च शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आदि विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी व स्टालों का डॉ बाघमार ने अवलोकन किया।
कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व डॉ बाघमार को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। सरकार की पहली वर्ष गांठ मनाते हुए डॉ बाघमार ने समारोह स्थल पर केक काटा। प्रदर्शनी स्थल को आकर्षक रंगोली तथा फूलों से सजाया गया।

घण्टों इंतजार से परेशान हुए विद्यार्थी: इस कार्यक्रम में टेबलेट, साइकिले तथा स्कूटी लेने आये जिलेभर के मेघावी कई विद्यार्थियों को कार्यक्रम में ढाई घंटे देरी से पहुंची मंत्री बाघमार का इंतजार करना पड़ा। जिले के अंतिम छोर से आये विद्यार्थियों को सायं हो जाने से ठंड का सामना करना पड़ा। अपने गंतव्य स्थान पर नही पहुंचने वाले संसाधनों के अभाव के कारण भी विद्यार्थी परेशान दिखे।

प्रचार प्रसार के अभाव से नही पहुंचे नागरिक: प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के अभाव के कारण गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में लगाई गई कई स्टाल व प्रदर्शनी को देखने एक भी नगरवासी उपस्थित नही होने से परिसर खाली दिखा। महज अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्कुली बच्चे ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

ये थे उपस्थित:- इस दौरान कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, जयपुर से आये आयुक्त विभागीय जांच अनिल अग्रवाल, विधायक लालाराम बैरवा, एडीएम सुनील पुनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, डिप्टी ओम विश्नोई, आरएएस सुमन गुर्जर, साक्षीपुरी नगर सभापति रघुनन्दन सोनी सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

ये हुए कार्यक्रम: 12 से 17 दिसम्बर तक विभिन्न जिलास्तरीय कार्यक्रम के पहले दिन
प्रातः 8 बजे त्रिमूर्ति चौराहे से रन फॉर विकसित राजस्थान (रविराज) के तहत युवा दौड़ते हुए प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय पहुंचे। प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिये गए।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *