शाहपुरा – युवाओं के नवाचार से सशक्त भविष्य: रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन
![शाहपुरा – युवाओं के नवाचार से सशक्त भविष्य: रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन](https://awazrajasthanki.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-12-at-18.55.49-scaled.jpeg)
शाहपुरा | जिस प्रदेश का युवा नवाचारी है. उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. युवाओं की आशा और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तीसरी बार रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ. जिसमे वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण के उपलक्ष में एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष की अवधारणा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मलेन कार्यक्रम गुरुवार को शाहपुरा में पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम में विभागों में नौकरी पाने वाले नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति विधायक गोपीचंद मीणा, शाहपुरा प्रधान माया जाट, कोटडी प्रधान करन सिंह बेलवा सम्मिलित हुए। विधायक गोपीचंद मीणा सरकार की उपलब्धि के बारे में बताया की भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती से युवाओं का विश्वास बहाल हुआ है. निष्पक्ष और पारदर्शिता से भर्तियां की जा रही हैं. युवाओं से किए गए वायदे को पूरा किया है. रोजगार कौशल विकास की दिशा में काम किया है. युवा को मजबूत कर विकसित भारत की नींव रखेंगे. सरकार युवाओं के साथ है. युवा कल्याण और विकास के लिए जो भी निर्णय लिए उसमें आपकी भागीदारी होना आवश्यक है. युवा आगे बढ़े आपके सपने साकार करने के लिए सरकार आपके साथ खड़ी है. मोदी के नेतृत्व में देश प्रदेश आगे बढ़ रहा है. हमारी सरकार संकल्प पत्र के हर वायदे को जल्द पूरा करेगी युवा पूरी तैयारी करें. जिस क्षेत्र में काम करना चाहता हैं सरकार उनका सहयोग करेगी |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार अग्रवाल आयुक्त विभागीय जाँच ने बताया की सरकार युवाओं के साथ है. युवा कल्याण और विकास के लिए जो भी निर्णय लिए उसमें आपकी भागीदारी होना आवश्यक है. युवा आगे बढ़े आपके सपने साकार करने के लिए मेहनत करे |
अध्यक्ष जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कुल 197 नव नियुक्त कार्मिक जिसमे चिकित्सा विभाग के 148 नर्सिंग ऑफिसर, 24 संविदा नर्स, यूनानी विभाग के 08 नर्स कम्पाउन्डर, होमियोपैथी विभाग के 07 कमपाउनडर, कृषि विभाग के 09 कृषि पर्यवेशक एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के 01 शिक्षक नव नियुक्त कार्मिको को वेलकम किट नियुक्ति पत्र सौंप कर राजकीय सेवा में आने हेतु शुभकामनाये दी |