राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के एक वर्ष के कार्यक्रम आज से आरंभ

राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के एक वर्ष के कार्यक्रम आज से आरंभ
Spread the love

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन
एक वर्ष की उपलब्धियों पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

एक वर्ष की उपलब्धियों पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केकड़ी । उपमुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर केकड़ी जिले के नगर परिषद प्रांगण में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जिला विकास पुस्तिका का विमोचन एवं राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
उन्होंने जिला विकास प्रदर्शनी में विभागवार लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया । इसमें राजीविका द्वारा हस्तशिल्प उत्पाद , पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के मॉडल , कृषि विभाग द्वारा उन्नत फसल के बीज एवं उत्पाद , सहित जिले के पंच गौरव प्रदर्शन स्टाल का भी अवलोकन किया । इसमें एक जिला एक उपज सरसों, एक प्रजाति जामुन , एक उत्पाद ग्रेनाइट , एक खेल हॉकी एवं एक पर्यटक स्थल हाड़िंतनी की बावड़ी और वराह मंदिर के कटआउट्स की सराहना की।
उन्होंने प्रदर्शनी में दिव्यांगजन को उपकरण वितरित किए । इसमें सजन को व्हीलचेयर, कमलेश तेली को ब्लाइंड स्टिक, कन्हैया लाल को ट्राईसाईकिल, एवं मथुरा देवी गुर्जर को बैसाखी वितरित की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत अफसाना पत्नी स्माइल को राशि 51 हजार रुपए का चेक दिया गया।
उप मुख्यमंत्री द्वारा पांच प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट भी वितरित किए गए। इसमें मनीष धाकड, हर्ष कुमार जैन, रौनक चौधरी, पार्थ माहेश्वरी एवं अदिति शर्मा को टेबलेट वितरित किए गए। निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्राओं अंबिका कंवर, नीतू जांगिड़, सोनू सैनी , ऐश्वर्या दाधीच एवं प्राची सेन को साइकिल वितरित की गई।

इस अवसर पर चार विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट वितरित किए गए साथ ही मुफ्त जांच हेतु मा वाउचर योजना के अंतर्गत तीन महिलाओं को मुफ्त सोनोग्राफी जांच हेतु वाउचर वितरित किए गए । स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत मुस्कान बैरवा , खुशी चौधरी ,अंतिमा शर्मा आरती शर्मा एवं नरगिस अंसारी को स्कूटी वितरित की गई ।
उपमुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अंतर्गत नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए गए । युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जहां नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसमें राजेश्वरी कंवर,अमित शर्मा ,मोहन सिंह नरूका ,सलोना आहूजा ,राजेश जांगिड़ सहित अन्य को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और रोजगार सृजन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई। । रोजगार उत्सव के अंतर्गत जिले में 252 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर प्रेस वार्ता की गई।

उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री दिया कुमारी द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई । प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में केकड़ी जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा।
उन्होने राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में केकड़ी जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा। उन्होंने बताया कि नसीराबाद से देवली तक 4 लेन सड़क निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। केकड़ी-सरवाड़-देवली सड़क का उन्नयन कार्य किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 118.66 किमी सड़क निर्माण और 41 गांवों को डामर सड़क से जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत

उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1332 आवास पूरे किए गए हैं और 326 घुमंतु परिवारों को आवासीय पट्टे दिए गए हैं। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 1956826 मानव दिवस सृजित किए गए। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में केकड़ी में नवीन छात्रावास और आयुष चिकित्सालय का निर्माण किया गया है। 111 बेटियों को स्कूटी और 2751 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई हैं। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का शुभारंभ 15 दिसंबर से किया जाएगा।जिसमें 37 प्रकार की निशुल्क जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है और हर क्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 735 लाख रुपये का बीमा क्लेम वितरित किया गया है। 287 खेत तलाईयों का निर्माण और 123 किमी सिंचाई पाईपलाइन बिछाई गई है। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के तहत केकड़ी में 3800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। पेयजल योजनाओं के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2964 नल कनेक्शन और 35 नए हैंडपंप लगाए गए हैं। महिला सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 2726 महिलाओं को 91.4 लाख रुपये की राशि वितरित की गई है। ऊर्जा क्षेत्र में 132 केवी ग्रिड सबस्टेशन का निर्माण किया गया है और किसानों को 135 लाख रुपये की बिजली सब्सिडी प्रदान की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका सरकार की पारदर्शिता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, जिला कलक्टर श्वेता चौहान और विशिष्ट शासन सचिव नरेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *