मजिस्ट्रेट ने किया रेन बसेरा का निरीक्षण।

मजिस्ट्रेट ने किया रेन बसेरा का निरीक्षण।
Spread the love


आश्रय स्थल के 3 कक्षों पर पुलिस का कब्जा देख चोंके मजिस्ट्रेट।
मजिस्ट्रेट ने नगर परिषद आयुक्त को पुलिस से कक्ष खाली करवाने के दिये निर्देश।
हाई कोर्ट को भेंजी जाएगी रिपोर्ट।
शाहपुरा,22 दिसम्बर।
राज्य सरकार ने बढ़ती सर्दी के शीतम को देखते हुए राज्य में नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगमों को फुटपाट पर सोने वाले, बाहर से मजदूरी करने आने वाले लोगों तथा जरूरतमंद लोगों को सर्दी से राहत प्रदान करने अपने शहरों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आश्रय स्थल (रेन बसेरे) संचालित कर रखें है।
लेकिन शाहपुरा नगर परिषद द्वारा संचालित रेन बसेरा की पोल अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हासमी, न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित बेनीवाल द्वारा किये गए औचक निरीक्षण के दौरान खुली।
तालिका विधिक सेवा के सचिव शिवराज धाकड़ ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शनिवार देर रात न्यायाधीश हाशमी एवं बेनीवाल नगर परिषद के पीछे बने रेन बसेरा पहुंचे। रेन बसेरा के कुल 6 कमरों में से एक महिला कक्ष एवं अन्य दो अन्य कक्षों के ताला लगा देख चोंक गए।
मौके पर उपस्थित सह संचालक अशोक कुमार सेन से जानकारी ली तो बताया गया कि पुलिस ने तीन कमरों पर कब्जा कर ताला लगा रखा है। शेष तीन कमरों में ही रेन बसेरा संचालित है।
इस मामले को एडीजे हाशमी नाराज होते हुए मामले को गम्भीरता से लेते हुए नगर परिषद प्रशासन को पुलिस से तीनों कक्ष खाली करवाने के निर्देश जारी करने को कहा। वही परिषद प्रशासन को शहर के मुख्य चौराहों, मार्गो पर व शहर में रेन बसेरा का भरपूर प्रचार प्रसार करने तथा रेन बसेरा की लोकेशन भी पोस्टर बैनरों में जाया करने के निर्देश दिए तांकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग सर्दी में रेन बसेरा पहुंचकर रात में सर्दी से राहत पा सके।
निरीक्षण के दौरान दोनों मजिस्ट्रेट ने वहां की मूलभूत सुविधाओं- बिजली, पानी, साफ सफाई, प्राथमिक चिकित्सा कीट, कंबल, बेड, चटाई, बीमार व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधा, मौसमानुकूल समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं आदि का जायजा लिया। रेन बसेरे की साफ सफाई को बेहतर करने, चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तालुका सचिव ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चन्यायालय को भिजवाई जाएगी।
उक्त निरीक्षण के दौरान तालुका सचिव शिवराज धाकड़ ,पीएलवि अभय गुर्जर, रैन बसेरा सह प्रभारी अशोक सेन एवं नगरपरिषद कर्मचारी उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *