राष्ट्रीय लोक अदालत में 2करोड़ 37 लाख के अवार्ड पारित।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 2करोड़ 37 लाख के अवार्ड पारित।
Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत में 2करोड़ 37 लाख के अवार्ड पारित।
5हजार प्रकरणों का परस्पर निस्तारण।
शाहपुरा, 22 दिसम्बर।
शाहपुरा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश
सानिया हाशमी व न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित बेनीवाल की अध्यक्षता में प्रथम व द्वितीय बेंच में आयोजित हुई अदालत में 5हजार प्रकरणों का परस्पर निस्तारण हुआ तथा दोनों बेंच की अदालतों ने कुल 2करोड़ 37 लाख रुपये के अवार्ड पारित किए।
तालुका विधिक सेवा समिति, शाहपुरा के सचिव शिवराज धाकड़ ने बताया कि इस दौरान मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरणु, दाण्डिक शमनीय अपराध, सिविल प्रकरण, एनआईए एक्ट प्रकरण, प्री-लिटीगेशन एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये। बैंच प्रथम में कुल 1212 चिन्हित प्रकरणों में से 425 प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया एवं एम ए सीटी प्रकरणों में 2करोड़31लाख48हजार रुपये के अवार्ड पारित किया गये।
बैंच द्वितीय में कुल 4672 राजस्व प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया तथा आपसी सहमति से 9 बैंक रिकवरी व बिजली विभाग के प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। जिनमें 5लाख65हजार रुपये के अवार्ड पारित किये गए।
इस मौके पर तालुका विधिक समिति के सचिव शिवराज धाकड़, लोक अदालत सदस्य दीपक पारीक, दशरथ रैगर, गिरिराज उपाध्याय, नवीन महावर, गोंविद
प्रजापति, मोहन बैरागी, एसबीआई प्रबंधक डी आर मीणा, एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता , बीओबी के प्रबंधक सहित कई विभागीय अधिकारी एवं दोनों पक्षों के कई लोग मौजूद थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *