प्रशासन गांवों के संग अभियान में अधिकारियों ने दिखाई दरियादिली




अधिकारियों के सहयोग से 2 आंगनबाड़ी केन्द्र हुए रोशन।
पट्टे पाकर खिले ग्रामीणो के चेहरे।
शिविर में परित्यक्ता महिला भावुक हो उठी
शाहपुरा,24 दिसम्बर। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार गुड गवर्नेस के तहस सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की ओर अभियान 2024 के तहत मंगलवार को बनेड़ा के पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ।
अभियान शिविर में बनेड़ा के पुराने हॉस्पीटल के पास आंगनबाड़ी तथा बंगला का खेड़ा गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग की डिमांड राशि जमा करवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के पास विभागीय बजट नही होने से संचालकों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि बिजली नही होने से गर्मी में बच्चे पसीने से तरबतर हो जाते है। दोनों आंगनबाड़ी केंद्र पर अंधेरा रहता है। इन दोनों मामलों को लेकर विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, तहसीलदार नारायण लाल शर्मा, सहायक अभियन्ता चम्बल प्रोजेक्ट, कनिष्ठ अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष गोस्वामी, सीडीपीओ आदि अधिकारियों ने शिविर में ही राशि एकत्रित कर विभाग में डिमांड राशि जमा करवाई तथा अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाही करते हुए हाथों हाथ दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन करवाये। अधिकारियों के सहयोग से रोशन हुए।
अधिकारियों की इस पहल व दरियादिली देखकर आंगनबाड़ी संचालिकाओं तथा ग्रामीणों ने अधिकारियों का आभार जताया।
पट्टे पाकर खिले ग्रामीणों के चहरे:- शिविर के दौरान ग्राम पंचायत बामणियां के 17 पट्टो में से 9 लोगों को मौके पर पुश्तैनी आवासीय पट्टे जारी कर दिए गए। पट्टे पाकर ग्रामीणों के चहरे खिल उठे उनके बीच बीच खुशी की लहर दौड़ गयी।
शिविर में परित्यक्ता महिला भावुक हो उठी:- अभियान शिविर में परित्यक्ता महिला मुशी निवासी डाली देवी कहार को परित्यक्ता को प्रमाण-पत्र सौंपते हुए अधिकारियों ने महिला के पेंशन चालू करवाते हुए महिला के दो बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिया। उल्लेखनीय है कि उक्त महिला का 10 पूर्व विवाह हुआ दो बच्चों के जन्म के बाद 7 वर्ष पूर्व पति द्वारा छोड़ने पर महिला मजदूरी करते हुए दोनों बच्चों की परवरिश करते हुए अपना संघर्षमय जीवन निर्वाह कर रही थी। शिविर में दोनों बच्चों के साथ आई परित्यक्ता महिला प्रशासन की ओर दिए गए लाभ को पाकर खुशी से सराबोर हो गई तथा भावुक हो उठी और सरकार सहित अधिकारियों का आभार जताया।
शिविर में कुल 139 परिवाद प्राप्त हुये जिसमें पंचायत राज विभाग के 87, राजस्व के – 23, बिजली विभाग के 05, जलदाय विभाग के 05, चिकित्सा विभाग 09, आयुर्वेद विभाग के 05, व अन्य शेष विभागो के 05 परिवाद प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस मौके पर पंचायत समिति बनेड़ा मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास, तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा,
विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, सरपंच रेखा चेचाणी व ग्राम विकास अधिकारी भंवर सिंह शेखावत सहित कई ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे।