जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति कोटडी के संयुक्त तत्वाधान में आज “रूबरू” नवाचार शाहपुरा के तहत आशान्वित ब्लॉक कोटड़ी में मजरा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है “रूबरू” एक समन्वित कार्यक्रम का आगाज किया गया है जिसको जिला कलेक्टर एवं प्रधान करण सिंह बेलवा ने

जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति कोटडी के संयुक्त तत्वाधान में आज “रूबरू” नवाचार शाहपुरा के तहत आशान्वित ब्लॉक कोटड़ी में मजरा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है “रूबरू” एक समन्वित कार्यक्रम का आगाज किया गया है जिसको जिला कलेक्टर एवं प्रधान करण सिंह बेलवा ने
Spread the love

जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति कोटडी के संयुक्त तत्वाधान में आज “रूबरू” नवाचार शाहपुरा के तहत आशान्वित ब्लॉक कोटड़ी में मजरा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है “रूबरू” एक समन्वित कार्यक्रम का आगाज किया गया है जिसको जिला कलेक्टर एवं प्रधान करण सिंह बेलवा ने गरीब जनता जो की मजरा ढाणी एवं झोपड़ों तक प्रशाशन की पहुंच को सुनिश्चित करना है
प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया कि रूबरू का मतलब है कि गरीब जनता का प्रशाशन के साथ रूबरू होकर समस्या का समाधान करवाना है इस बहुमुखी कार्यक्रम के तहत एक एक गरीब जनता की पहचान करना, समस्या को सुनना, ओर समस्या का समाधान करना प्राथमिकता है ये एक समन्वित कार्यक्रम के तहत सभी विभागो के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद है जो की समस्त झोपड़ों की जनता की सुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण करेंगे
विकास अधिकारी कोटडी ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय ने एक आदेश के जरिए रूबरू शिविर के तहत अपना नवाचार किया है जिसको आशान्वित ब्लॉक कोटड़ी के तहत सम्मिलित किया गया है आगे विकास अधिकारी कोटडी ने बताया कि ब्लॉक कोटड़ी पूरे भारत में 500 भारत में अपनी 11 वीं पोजिशन हासिल की तथा राजस्थान में 27 आशान्वित ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्रशाशन की आम जनता तक पहुंचे को सुनिश्चित करने के लिए ये जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह जी शेखावत की एक पहल है जो की गरीब जनता के उन्नयन के लिए किया गया है इस कैंप में चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है तथा समस्त आधारभूत जांचों को किया जा रहा है एवं उन मरीजों को भी पहचान की है रही है जिनको आगे एडवांस इलाज की जरूरत है उनको भी इन विशेष कैंप के तहत राहत प्रदान की जाएगी
जो की आशान्वित ब्लॉक कोटड़ी में गरीब जनता को राहत प्रदान किया जाएगा
समस्त विभागों के सक्षम अधिकारी शिविर में मौजूद थे एवं
रूबरू कैंप में मौके पर ही 15 लाभार्थियों की पेंशन शुरुआत की, पट्टे 15, जॉब कार्ड 15 एवं अन्य जन्म मृत्यु, आवास, खाद्य सुरक्षा, अपना खेत अपना काम के 84 आवेदन स्वीकृत किए, श्मशान घाट के 02 प्रस्ताव तैयार किए गए, मेडिकल कैंप में 249 लाभार्थियों का स्वास्थ्य कैंप में इलाज करवाया गया, कृषि विभाग के 6 आवेदन स्वीकार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु विभाग को भेजे गए, राजस्व विभाग के 32 प्रक्रियाधीन प्रकरण एवं 50 प्रकरण मौके पर ही निस्तारित किए गए पशुपालन विभाग ने 21 पशुपालकों को कैंप में लाभान्वित किया, 97 पशुओं को कैंप में लाभ मिला, के आवेदन स्वीकार किए,
विकास अधिकारी कोटडी ने बताया कि मजरे चौपाल के तहत हर एक निवासी की शिकायत का निवारण किया जाएगा और साथ में सभी बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिए, ओर गांव के विकास पर जोर दिया, इस पर विकास अधिकारी कोटडी मीणा ने बताया कि जिन मजरों ओर ढाणियों में कोई भी कर्मचारी नहीं जाता है वहां पर आज पूरा कोटडी उपखंड प्रशाशन मौजूद है सभी अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों को अवगत करावे एवं साथ में निस्तारण ओर राहत भी प्राप्त करे,

तत्कालीन कलेक्टर शाहपुरा एवम प्रधान बेलवा ने रूबरू जिला शाहपुरा एक नवाचार हेतु लोगों का विमोचन किया ओर थीम राखी ” वंचितों को संरक्षण” इस मुहिम के तहत वंचित के आंगन तक पहुंच कर समस्या का समाधान करना प्राथमिकता है
इस मौके पर बीरधोल सरपंच आशा जाट, तहसीलदार रामकिशोर मीणा एवं नायब तहसीलदार, समस्त कोटडी के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *