सुंदरकांड, महाआरती और रक्तदान जैसे सनातन कार्यक्रमों से विधान सभा कर्मियों द्वारा विधान सभा में पहली बार मनाया गया अध्यक्ष का जन्मदिन

सुंदरकांड, महाआरती और रक्तदान जैसे सनातन कार्यक्रमों से विधान सभा कर्मियों द्वारा विधान सभा में पहली बार मनाया गया अध्यक्ष का जन्मदिन
Spread the love

सुंदरकांड, महाआरती और रक्तदान जैसे सनातन कार्यक्रमों से विधान सभा कर्मियों द्वारा विधान सभा में पहली बार मनाया गया अध्यक्ष का जन्म दिवस

नेता प्रतिपक्ष सहित सभी दलों के विधायकों ने श्री देवनानी को दी जन्म दिवस की बधाई

श्री देवनानी के जन्म दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रमों की भव्य शुरुआत

अजमेर,09 जनवरी। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के जन्म दिवस (11 जनवरी) के चार दिवसीय कार्यक्रमों की गुरुवार से राजस्थान विधान सभा में विधानसभा कर्मियों द्वारा आयोजित सुंदरकांड, महाआरती और रक्तदान जैसे पावन व सनातन कार्यक्रमों से शुरुआत हुई। विधान सभा में अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, विधायक श्री यूनूस खान, श्री गोपाल लाल शर्मा, श्री अमीन कागजी, श्री हरिमोहन शर्मा, श्री अमित चाचाण, श्री कैलाश वर्मा, श्री अर्जुनलाल जीनगर, श्री रामविलास मीणा, श्री जेठानंद व्यास. श्री भागचंद टांकडा, श्री नरेन्द्र बुडानिया, श्री थावर चंद, श्री राधेश्याम बैरवा, सुश्री रीटा चौधरी, श्री श्रवण कुमार सहित सभी दलों और निर्दलीय विधायकों और पूर्व विधायक श्री नवरंग सिंह व श्री पवन दुगल सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण व कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ, पुष्पमाला, पौधा और स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें बधाई एवं स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

राजस्थान विधानसभा में अधिकारियों व कर्मचारियों ने अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के जन्म दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर हर्षोल्लास व सनातन परम्परा के अनुसार विधान सभा में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर सादगी से मनाया। विधानसभा स्थित श्रीविधानेश्वर महादेव मंदिर में पंडित श्री के. के. शर्मा के नेतृत्व में सुंदरकांड, पूजा-अर्चना और महाआरती की गई। श्री देवनानी ने सुंदरकांड और महाआरती में शामिल होकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश, प्रदेश व विधानसभा की खुशहाली की कामना की। विधानसभा कर्मियों के साथ अध्यक्ष श्री देवनानी ने पौष बड़ा प्रसादी भी ग्रहण की।

विधानसभा में रक्तदान शिविर राजस्थान विधान सभा कर्मचारी सहकारी बचत एवं साख समिति ने स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक और जयपुर हॉस्पिटल, लाल कोठी के सहयोग से विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान कर 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया। अध्यक्ष श्री देवनानी ने प्रमाण-पत्र और फल भेंट कर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

श्री देवनानी का भव्य अभिनन्दनः– राजस्थान विधान सभा में पहली बार किसी अध्यक्ष का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया। श्री देवनानी को राजस्थान विधान सभा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके जन्म दिन की 76वीं वर्षगांठ पर 76 किलो फूलों की विशाल माला पहनाकर उनका मध्य अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि एकादशी के दिन उनका जन्म होने पर उनकी माताजी ने 11 जनवरी के दिन को उनकी अधिकारिक जन्मतिथि तय की थी। उन्होंने कहा कि विधान सभा में सुंदरकांड और महाआरती का सामूहिक आयोजन सराहनीय प्रयास है। सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर विधान सभा के कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि विधान सभा संचालन की सही दिशा में प्रगति, प्रदेश के विकास के लिये आवश्यक है।

नवाचारों की भरपूर सम्भावनाएं श्री देवनानी ने कहा कि विधान सभा में कार्य करने के भरपूर अवसर होते हैं। यहां कार्यों को सरल बनाने के लिए नवाचार किये जाने की पूरी सम्भावनाएं है। यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से ही वे विधान सभा में नवाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवाचारों की श्रंखला से राजस्थान विधान सभा देश की सर्वश्रेष्ठ विधान सभा बनने जा रही है। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र में सदन नये कलेवर में दिखाई देगा। विधान सभा का सदन अब हाईटेक और गुलाबी रंग में दिखाई देगा।

नेवा के तहत विधान सभा को प्राप्त हुआ पहला प्रश्न राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत गुरुवार 9 जनवरी को ऑनलाइन पहला प्रश्न प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि नेवा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के तहत विधान सभा को पहला प्रश्न बारां जिले के किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से विधायक श्री ललित मीणा ने ऑनलाइन भेजा है। श्री देवनानी ने कहा कि अब राजस्थान के सभी विधायकगण विधानसभा संबंधी कार्यों का अब ऑनलाइन सम्पादन कर रहे है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश के लिए यह शुभ संकेत है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *