मजिस्ट्रेट ने सार्वजनिक शौचालयों में रैंप बनाने के निर्देश दिए



मजिस्ट्रेट ने सार्वजनिक शौचालयों में रैंप बनाने के निर्देश दिए।
शाहपुरा। 21 जनवरी। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी ने महिलाओं, दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर्स के लिए शौचालय सुविधाओं की अनुपलब्धता के संदर्भ में कार्रवाई करते हुए नगर परिषद को शाहपुरा के सार्वजनिक शौचालयों के प्रवेश द्वार पर रैंप बनाने के विशेष निर्देश जारी किए।
तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव शिवराज धाकड ने बताया कि मजिस्ट्रेट एडीजे हाशमी के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति ने मंगलवार को नगर परिषद द्वारा एसडीएम कार्यालय के सामने, पुराने बस स्टैंड तथा नए बस स्टैंड पर स्थित सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालयों के बाहर दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर्स के लिए रैंप बना हुआ नहीं पाए जाने पर यह निर्देश पारित किए गया। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रैंप के साथ हैंडल बार की सुविधा, शौचालयों में साफ-सफाई और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा सूचना बोर्ड के माध्यम से शौचालयों की जानकारी प्रदान करने के भी निर्देश दिए।