वकीलों व जिला बचाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना।




अभिभाषक संस्था व संघर्ष समिति की अहम बैठक।
ग्रामीण अंचलों में जगाएंगे अलख।
ताली, थाली बजाने के साथ ब्लैक आउट 28को।
शाहपुरा, 21 जनवरी। उपखंड कार्यालय के बाहर दो सप्ताह पहले से चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को अभिभाषक संस्था तथा शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य धरने पर बैठे। 20 दिनों से अनवरत रूप से चल रहे आंदोलन को गति देने को लेकर संघर्ष समिति व अभिभाषक संस्था सदस्यों की अहम बैठक संस्थाध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सूर्य प्रकाश ओझा, उदयलाल बैरवा, भगवान सिंह यादव, अजय मेहता, सुनील मिश्रा, कैलाश व्यास, नरेश बूलिया, रामेश्वर लाल सोलंकी, दिनेश व्यास, राजेंद्र बोहरा, अविनाश शर्मा, राम प्रसाद जाट, कमलेश मुंडेतिया, विजय जोशी, त्रिलोक नौलखा, पवन पोरवाल आदि ने जिला बचाने के आंदोलन को प्रगाढ़ बनाने को लेकर कई मुद्दों पर गहन चर्चा की।
ग्रामीण अंचलों में जगाएंगे अलख: हुई बैठक में जिला बचाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में गांव गांव आंदोलन की अलख जगाने के लिए, ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर किसान नेता सूर्यप्रकाश ओझा को प्रभार सौंपा गया।
सर्व समाज, संगठन आए सामने: इस अहम बैठक में सभी जाती, वर्ग, समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग तथा रवि शंकर उपाध्याय, कैलाश फ़ाम्डा, धनराज जीनगर, मोहन सिंधी, पन्ना लाल खारोल, किशन कहार, गजेन्द्र सिंह राणावत, हाजी उस्मान छिपा, बाबू कहार, गोविंद सिंह हाडा, अविनाश शर्मा, शरीफ मोहम्मद, ताज मोहम्मद आदि सदस्य उपस्थित होते हुए अहम सुझाव सभा में रखें। मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखने, गांवों में नुक्कड़ नाटको के जरिए जिला रहने, नहीं रहने के नफा, नुकसान की जानकारी देने तथा जिले रहने के फायदे, नुकसान बताकर लोगों में जागृति लाने जैसे कई सुझाव दिए गए। बाद में राज्यपाल के नाम तहसीलदार उत्तम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया।
ताली, थाली बजाने के साथ ब्लैक आउट 28को: राज्य सरकार ने 28 दिसम्बर को प्रदेश में जिला समाप्ति की घोषणा की इसे लेकर संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्षेत्रवासियों द्वारा तय समयानुसार एक ही वक्त में घरों पर थाली व ताली बजाते हुए रात्रि में कुछ समय के लिए घरों में लाइटे बंद कर गांवों व नगर में ब्लैक आउट रखने के सुझावो को सभा में अहमियत्ता प्रदान की गई।
धोबी समाज ने दिया समर्थन: मंगलवार को धोबी समाज के परमानंद, विजय, प्रभु लाल, राधेश्याम, नंदकिशोर, राजेश, परमेश्वर, सुरेश धोबी ने संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए जिला बचाने की मुहिम में शामिल हुए।
महंत सीताराम बाबा देंगे धरना: कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि बुधवार को कहार समाज के लोग श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा की अगुवाई में धरने पर बैठेंगे।