13 जिलों की 41 ग्राम पंचायतों में नदियों के आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा करने करने की कवायद शुरू
13 जिलों की 41 ग्राम पंचायतों में नदियों के आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा करने करने की कवायद शुरू
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग बरसात के मौसम से पहले नदियों के किनारों को हराभरा बनायेगा जानकारी अनुसार अजमेर सहित राज्य के 13 जिलों की 41 ग्राम पंचायतों में नदियों के आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा करने करने की कवायद शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे वह क्षेत्र जहां एक ओर
गंदगी मुक्त कर पर्यटन स्थल की तरह विकसित हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर मिट्टी के कटाव में भी कमी आएगी। इसके लिए ‘रिवरसाइड प्लटिशन साइट विद पोटेंशल टू क्रियेट फोरेस्ट’ शुरू किया जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से सभी जिला परिषदों में तैनात अधिशासी अभियंताओं को प्लांटेशन कार्यों की प्रोजेक्टवार रिपोर्ट तैयार करने, उसमें विशेष रूप से पौधारोपण क्षेत्र, रोपित पौधों की संख्या, प्रजाति एवं जीवितता का प्रतिशत एवं उनके सुरक्षा के साधनों को भी सम्मिलित करने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार झालावाड़, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, धौलपुर, जालौर, कोटा, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, टोंक सहित एकीकृत अजमेर जिले में केवल एकमात्र सावर पंचायत समिति में इस योजना का संचालन किया जाएगा।