नसीराबाद छावनी परिषद में हुआ विकास कार्यों का शुभारंभ

नसीराबाद (अनिल लोहरे )। छावनी परिषद नसीराबाद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नितीश गुप्ता द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान चिन्हित किए गए विकास कार्यों का शुभारंभ गुरुवार को पोस्टल कॉलोनी से किया गया। इन कार्यों में सड़क निर्माण, नाली निर्माण व मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिनका शुभारंभ मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नितीश गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया।
इससे पूर्व शहर में पानी की पाइपलाइन सुधारने, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सीमेंटेड डस्टबिन लगाने जैसे विकास कार्य पहले ही प्रारंभ किए जा चुके हैं, जो मार्च तक पूर्ण होने की संभावना है। गुरुवार को शुरू किए गए सड़क निर्माण कार्य के तहत मुख्य अधिशासी अधिकारी ने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार मेसर्स शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के समीर चौधरी को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बता दें कि शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन को टेंडर प्रक्रिया के तहत सड़क निर्माण कार्य सौंपा गया है।
इस अवसर पर मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नितीश गुप्ता ने आमजन को आश्वस्त किया कि जनसंवाद कार्यक्रम में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा और नसीराबाद शहर के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसंवाद के दौरान नागरिकों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता से किया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में छावनी परिषद के वेरिड बोर्ड सदस्य सुशील कुमार गदिया, भाजपा नेता महेंद्र पथरिया, संदीप यादव, एडवोकेट नवाब कुरैशी, महेंद्र डाबी, परिषद सदस्य सतीश कुमार, विश्वेंद्र सिंह, प्रवीण यादव, संजय शर्मा, आशीष शर्मा, छोटेलाल, रवि प्रकाश, आकाश, धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में आमजन व परिषद कर्मी उपस्थित रहे।