जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक

अजमेर | ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ग्रामीणों को घरों से निकलने वाले बेकार पानी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए जागरूक करेगा। जिससे राज्य में कृषि कार्यों के लिए पानी की कमी नहीं हो और भूमि का जलस्तर भी बढ़ सके। साथ
ही घरों से निकलने वाले बेकार पानी का प्राकृतिक रूप से ट्रीटमेंट कर उसका कृषि एवं बागवानी कार्य में उपयोग किया जा सके। इसके लिए विभाग कृषि एवं भूजल विभाग की मदद लेगा । ग्रामीणों के लिए कार्यशाला आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जाएगा।
ये भी किया जाएगा इसके साथ ही विभाग मनरेगा योजना के अंतर्गत नए तालाबों का निर्माण, मौजूदा तालाब में पानी की भंडारण क्षमता वृद्धि, सिंचाई टैंको की सफाई, माइक्रो वाटर शेड का निर्माण, ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण भी कराएगा।