पंचायत समिति किशनगढ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन में घोटाले का आरोप

Ajmer News | जिला कलेक्टर ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिये जांच के आदेश, अजमेर जिला परिषद की किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बबांदरसिंदरी मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाली राशि के दुरूपयोग तथा सरकार को राजस्व की हानी पहुचाने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दिये है शिकायतकर्ता महेश बैरवा के अनुसार
ग्रामीणों का आरोप है की पंचायत में लाखों रुपयों के घोटाले हुए है, घोटालो के संबंधित दस्तावेज सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगने पर भी उपलब्ध नहीं करवाये जा रहे है, बांदरसिंदरी पंचायत की सरपंच और विकास अधिकारी की मिली भगत से घोटाला करना बताया जा रहा हैं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्देश दिए थे कि 5 से 10,000 रुपए तक के नारा लेखन करवाया जा सकते है, लेकिन इस बाबत लाखों रुपए कि राशि खर्च करने के आरोप लगाए गये।बांदरसिंदरी के ग्रामीण पहले से ही प्रशासक के सरपंच रहते पट्टे बनाने में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत प्रशासन कर चुके है यह बताया गया । जिसमें पहले से ही आरोप पत्र सरपंच को दिया गया हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति को पहले से ही आरोप पत्र थमाए हुए हैं उसी को प्रशासक बना दिया ,ऐसे में भष्ट्राचार को बढावा मिला । ग्रामीणों ने सरकारी धन के घोटाले की जांच निष्पक्ष कराने तथा घोटाले में लिप्त दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग की है
फिलाहल आरोपो के आधार पर जिला परिषद सीईओ के निर्देश पर तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गयी है , कमेटी की जांच के बाद ही सरपंच पर लगाए गए आरोपो की सत्यता का पता चल सकेगा |