भाजपा का केंद्र व प्रदेश का डबल इंजन फेल : पायलट

भाजपा का केंद्र व प्रदेश का डबल इंजन फेल : पायलट
Spread the love

केन्द्र सरकार की रेल में नहीं रील बनाने में रूचि

टोंक । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना होती है जिसमें भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

पायलट ने आज टोंक में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि सरकार में असमंजस की स्थिति बनी हुई, प्रशासन पर अधिकारी हावी हो रहे है। सत्ता के अलग-अलग केन्द्र बन गये है। मंत्रीमण्डल में आपस में समन्वय की कमी है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने एक साल से अधिक समय हो गया है परन्तु सरकार की ऐसी कोई एक उपलब्धि नहीं हैं जिसका भाजपा बखान कर सके। उन्होेने कहा कि सरकार दो बजट प्रस्तुत कर चुकी है और हर बार बजट में लाखों नौकरिया देने की घोषणाएं कर रही है परन्तु धरातल पर कुछ नहीं उतर रहा है।

केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 में से 11 सीटों पर भाजपा की हार का बदला प्रदेश की जनता से ले रही है। केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत दोनों बजट्स में प्रदेश का एक बार भी उल्लेख नहीं किया गया है। भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर रेल, बड़े-बड़े पुल आदि की अत्यधिक आवश्यकता है। प्रदेश सरकार राज्य की वाजिब मांगों को केन्द्रीय बजट में शामिल करवाने में असफल रही। डबल इंजन की सरकार का दम्ब भरने वाली भाजपा के दोनों इंजन फेल हो चुके है। केन्द्र सरकार के स्तर पर प्रदेश की घोर उपेक्षा हुई है, विशेष रूप रेल को लेकर। भाजपा की रूचि रेल में नहीं रील में है।

इससे पहले पायलट ने टोंक में चल रहे विकास कार्य, यथा: मेडिकल कॉलेज, न्यू हॉस्पीटल, नर्सिंग कॉलेज, बनास नदी पर गहलोद पुल, मिनी फूड पार्क, इण्डोर स्टेडियम, सिटी पार्क, धन्ना तलाई डेªनेज सिस्टम, रनिंग ट्रेक की प्रगगति की समीक्षा बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रोजेक्टस् के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पायलट ने टोंक शहर सहित ग्राम लक्ष्मीपुरा (छानबाससूर्या), ग्राम सेंतीवास (खरेडा) तथा ग्राम संवारिया (मालपुरा) में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *