महर्षि श्रृंगीऋषि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न।




महर्षि श्रृंगीऋषि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न।
कलश व शोभायात्रा निकाली।
विविध अनुष्ठान व धार्मिक आयोजन हुए।
शाहपुरा, 6 मार्च। नगर के फुलियागेट लालदास बगीची में नव निर्मित महर्षि श्रृंगीऋषि मंदिर में गुरुवार को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। ओझा परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में महर्षि श्रृंगीऋषि और माता शांता की मूर्तियों की स्थापना विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ की गई। मंदिर परिसर में पंडित योगेंद्र शर्मा के सान्निध्य में लोगों ने हवन में आहुतियां अर्पित की। जिसमें महिलाएं शामिल थी । वैदिक परंपराओं के अनुसार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कलश व शोभायात्रा निकाली: मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व
गाजेबाजो के साथ कलश व शोभायात्रा निकाली गई । सुखवाल समाज की मातृशक्ति ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमते नजर आए। पूरे नगर में इस आयोजन को लेकर भक्तिपूर्ण वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने श्रृंगीऋषि व माता शांता की स्थापना के अवसर पर भजन-कीर्तन और आरती में भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन में ओझा परिवार के मोहनलाल, चंद्रप्रकाश, सूर्यप्रकाश ओझा, अंकुर, वीरेंद्र, महेश ओझा, कैलाश व्यास सहित बड़ी संख्या ने सुखवाल समाज के भक्तजन उपस्थित थे।