जीव दया सेवा समिति ने दिया धरना



जिला बचाओ आंदोलन।
जीव दया सेवा समिति ने दिया धरना।
शाहपुरा 6मार्च। जिला बहाली की मांग को लेकर शाहपुरा में कई समाजिक, धार्मिक संगठन दो माह से संघर्षरत है । गुरुवार को जीवों की रक्षा करने वाले संगठन के लोग भी जिले की चाहत को लेकर आंदोलन में कूद पड़े और रैली निकल प्रदर्शन किया। इसी क्रम में जीव दया सेवा समिति के सदस्य आंदोलन के 64वें दिन उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे।
इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट जीव दया समिति के अध्यक्ष अत्तु खां कायमखानी, अधिवक्ता पन्नालाल खारोल, हाजी चांद खा कायमखानी, पार्षद डॉ. इशाक खान, अंजुमन अध्यक्ष सलीम खा कायमखानी, सचिव रमजान खा कायमखानी, हबीब खान कायमखानी, शिक्षाविद तेजपाल उपाध्याय, रमेश व्यास, अशोक कुमार शर्मा, सिलावट समाज अध्यक्ष उस्मान गनी सिलावट, कायमखानी समाज अध्यक्ष मुमताज खान, सचिव फिरोज खा कायमखानी, कवि दिनेश बंटी, प्रियेश यदुवंशी शीत समिति सदस्यों ने बहाली की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा को ज्ञापन दिया।