अजमेर: एडीए कार्यकारी समिति की बैठक में अहम फैसले, अटल आवासीय योजना को मिली मंजूरी

अजमेर: एडीए कार्यकारी समिति की बैठक में अहम फैसले, अटल आवासीय योजना को मिली मंजूरी
Spread the love

अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) की कार्यकारी समिति की बैठक में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में राजस्व ग्राम चाचियावास स्थित खसरा नंबर 2073, 2074, 2075, 2078 एवं 2083 में प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर प्रस्तावित आवासीय योजना का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल आवासीय योजना के रूप में करने की मंजूरी दी गई।

लॉटरी से होगा भूखंडों का आवंटन

बैठक में निर्णय लिया गया कि योजना के तहत आवासीय भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, जबकि कॉर्नर और व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी की जाएगी। योजना लांच होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। योजना के तहत स्वीकृत 270 भूखंडों में से 136 सामान्य आवासीय, 46 कॉर्नर आवासीय, 61 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 7 व्यावसायिक श्रेणी के भूखंड शामिल हैं। योजना की आरक्षित दर 16,227 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है, और इसका रेरा पंजीकरण भी पूरा हो चुका है।

पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के तहत कार्यों को मिली मंजूरी

बैठक में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। इसके तहत पुष्कर घाटी पर स्थित सांझी छत के संचालन एवं रखरखाव का ठेका रद्द कर नई निविदा जारी करने का निर्णय लिया गया। महाराणा प्रताप स्मारक पर लेजर शो का पुनः संचालन और उसके रखरखाव के लिए भी नई निविदा जारी की जाएगी।

पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा

समिति ने अजमेर के प्रमुख जल स्रोतों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में वरुण सागर और चौरसियावास तालाब के लिए 25 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने का प्रस्ताव पारित किया।

जेएलएन मेडिकल कॉलेज को मिली 16.83 करोड़ की स्वीकृति

बैठक में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन सर्जिकल ब्लॉक में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण के लिए 16.83 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।

बैठक की अध्यक्षता एडीए आयुक्त नित्या के. ने की, जिसमें प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *