अजमेर: जिले की तीन ग्राम पंचायतों में उपसरपंच बने प्रशासक

केसरपुरा मेवाडिया, लामगरा और कालेसरा ग्राम पंचायतों की कमान संभालेंगे नए प्रशासक
अजमेर | जिला कलक्टर लोकबंधु ने जिले की तीन ग्राम पंचायतों— केसरपुरा मेवाडिया, लामगरा और कालेसरा में उपसरपंचों को प्रशासक नियुक्त किया है। इसके तहत लामगरा ग्राम पंचायत में प्रधान जाट, कालेसरा ग्राम पंचायत में सुरज्ञान और केसरपुरा मेवाडिया ग्राम पंचायत में सावित्री देवी को प्रशासक बनाया गया है।
सरपंचों के निधन के बाद प्रशासकों की नियुक्ति
गौरतलब है कि केसरपुरा मेवाडिया ग्राम पंचायत के सरपंच का 13 जनवरी 2025 और कालेसरा ग्राम पंचायत के सरपंच का 31 मार्च 2024 को निधन हो चुका है। इन पंचायतों में कार्यवाहक सरपंचों का छह माह का कार्यकाल 12 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया था। इसी तरह, लामगरा ग्राम पंचायत के सरपंच का 18 अप्रैल 2024 को निधन होने के बाद कार्यवाहक सरपंच की कार्यकाल अवधि 14 दिसंबर 2024 को पूर्ण हो गई थी।
प्रशासकों की नियुक्ति का निर्णय
इन पंचायतों में प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सीईओ द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद प्रशासकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया।
नवनियुक्त प्रशासक अब इन पंचायतों में स्थानीय प्रशासन और विकास कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे तथा नियमानुसार ग्राम पंचायतों के कार्यों का संचालन करेंगे।