जिला बचाओ आंदोलन।

जिला बचाओ आंदोलन।
Spread the love

प्रतिपक्ष नेता बैठी धरने पर।
शाहपुरा7 मार्च
। नगर परिषद की प्रतिपक्ष नेता व वार्ड नंबर 09 की पार्षद रचना सुनील मिश्रा जिले को यथावत दर्जा दिलाने के साथ अपने वार्डवासियों के साथ धरने पर बैठी। मिश्रा ने सरकार की रीतिनीतियों को कोसते हुए कहा कि मापदंडों पर फिट होने पर भी राजनीतिक द्वेषता से जिला हटाया जबकि शाहपुरा से भी कई छोटे जिलों को बरकरार रख कर पक्षपात किया। जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिला बचाओ संघर्ष समिति प्रयवेश सिंह यादव नी जानकारी देते वे बताया कि पास मिश्रा अपने वार्डवासियों के साथ त्रिमूर्ति चौराहे से बैनर पोस्टर के साथ रैली निकालते हुए उन कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी नारे लगाते हो लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले को यथावत रखते हुए पुनः बहाल करने की मांग दोहराई।
इस मौके पर वार्ड के उदयलाल जी बैरवा, सूर्यप्रकाश ओझा, सूर्यकांत पारीक, शंकर ठारवानी, सत्यनारायण मीणा, आनंद सेठी, गंगाराम असवानी, जीतू ठारवानी, अशोक ठारवानी, इश्वर लछवानी शीत संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *