केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर शहीद छोटूराम की स्मृति में तिलोनिया में बनेगा भव्य स्मारक

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर शहीद छोटूराम की स्मृति में तिलोनिया में बनेगा भव्य स्मारक
Spread the love

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर शहीद छोटूराम की स्मृति में तिलोनिया में बनेगा भव्य स्मारक

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने शहीद स्मारक निर्माण के लिए सांसद निधि कोष से की ₹5 लाख की अनुशंसा, खातौलाई को मिलेगा राजस्व ग्राम का दर्जा, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

किशनगढ़ (अजमेर), 25 मार्च 2025

देश की सुरक्षा में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति को अमर बनाने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने बीएसएफ के जांबाज वीर शहीद छोटूराम जाट की स्मृति में उनके पैतृक गांव तिलोनिया में शहीद स्मारक और प्रतिमा निर्माण के लिए सांसद निधि कोष से ₹5 लाख की अनुशंसा की है।

शहीद का बलिदान रहेगा स्मरणीय : भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 91 बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल छोटूराम ने 18 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के महेशपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्होंने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया, लेकिन इस दौरान वे वीरगति को प्राप्त हो गए। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है। शहीद छोटूराम का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा और उनकी अमरगाथा का प्रतीक होगा।

खातौलाई को मिलेगा राजस्व ग्राम का दर्जा : केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए बान्दरसिंदरी ग्राम पंचायत के खातौलाई गांव को राजस्व ग्राम बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। जनसुनवाई के दौरान खातौलाई के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी थी कि गांव लंबे समय से बसा हुआ है, लेकिन राजस्व ग्राम का दर्जा न मिलने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने ग्रामीणों की मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। संबंधित प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर अब खातौलाई का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है और जल्द ही इसे राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने की संभावना है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *