बिना स्वीकृति, बिना निविदा,बिना मूल्यांकन, एवं स्टॉक रजिस्ट मे दर्ज किये कर दिया 60लाख 48 हजार 111 रू का भूगतान

Spread the love

सोमलपुर ग्राम पंचायत सरपंच पर होगी धारा 38 की कार्यवाही

*बिना स्वीकृति, बिना निविदा,बिना मूल्यांकन, एवं स्टॉक रजिस्ट मे दर्ज किये कर दिया 60लाख 48 हजार 111 रू का भूगतान

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोमलपुर के सरपंच द्वारा बिना नियमों की पालना करते हुए 60 लाख से अधिक का भूगतान करने की वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है
ग्राम पंचायत सोमलपुर के वार्ड 09 के वार्ड पंच कमरूद्दीन ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नियमों की अवेहलना करते हुए पंचायत क्षेत्र मे कार्य करवाने की शिकायत दर्ज करवाई थी
शिकायत के आधार पर जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना ने विकास अधिकारी अजमेर ग्रामीण सुधीर पाठक को प्रकरण की जांच हेतु निर्देशित किया
विकास अधिकारी ने जब मामले की जांच की तो पंचायत मे गंभीर वित्तीय अनियमितता पायी गयी जांच के अनुसार पंचायत मे करवाये गये विकास कार्यो मे नियमों की पालना नही की गयी साथ ही भूगतान सम्बन्धित भी अनेक अनियमितता सामने आई
एसे मे 18 नवम्बर 2024 को 5 सदस्य दल का गठन कर उच्च स्तरीय जांच हेतु दल का गठन किया गया जांच दल मे सहायक लेखा अधिकारी प्रथम प्रवीण अग्रवाल, सहायक अभियंता रविंद्र जोधावत,कनिष्ठ अभियंता सत्य प्रकाश ज्ञानू ,सहायक विकास अधिकारी भंवर लाल विशनोई व अनूप शर्मा ने ग्राम पंचायत सोमलपुर पहुंच कर शिकायत की जांच की तो पाया की
ग्राम पंचायत सोमलपुर क्षेत्र मे करवाये गये विकास कार्यो मे नियमों की पालना नही की गयी जांच दल के अनुसार
ग्राम पंचायत सरपंच छोगालाल के कार्यकाल मे वर्ष 2022 से 2025 तक रोकड बही मे किये गये खर्च के अनुसार बिना स्वीकृति, बिना निविदा, बिना मूल्यांकन, एवं बिना स्टाक रजिस्टर मे दर्ज किये सरपंच ने 60 लाख 48 हजार 111 रूपये का अनियमित भूगतान कर दिया
जांच दल द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद शिकायत की पुष्टी होने पर विकास अधिकारी अजमेर ग्रामीण ने सोमलपुर सरपंच छोगानाथ को आरोप पत्र जारी करते हुए 07 दिवस के भितर मय साक्ष्य पस्तुत होने के लिए कहा परन्तु सरपंच द्वारा उचित साक्ष्य नही देने पर अब सोमलपुर सरपंच छोगानाथ के विरुद्ध राजस्थान पंचायतीराज नियम 1996 की धारा 38 के तहत कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी साथ ही तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध भी अलग से कार्यवाही की जायेगी

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *