सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य में टूट फूट के साथ रखरखाव का अभाव में दोषी पाया जाने पर ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओनोटिस

सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य में टूट फूट के साथ रखरखाव का अभाव में दोषी पाया जाने पर ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओनोटिस
—-++
अझमेर जिला परिषद के सीईओ ने पंचायत समिति किशनगढ़ (सिलोरा) की ग्राम पंचायत डीडवाड़ा के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारियों को खंडाच गांव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य की जांच में टूट फूट के साथ रखरखाव का दोषी पाए जाने पर तीन दिन में जवाब देने लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार महानरेगा योजनांतर्गत ग्राम पंचायत डीडवाड़ा में पिछले 4 वर्षों के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की शिकायत पर जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत डीडवाड़ा में ग्राम खंडाच में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य में टूट फूट के साथ रखरखाव का अभाव में दोषी पाया गया था।
सीईओ अभिषेक खन्ना ने कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी वरुण कुमार जैमन एवं नौरतन बैरवा को तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है