निर्माणाधिन टंकी के सामने महिलाओ का प्रदर्शन।


सभापति ने निर्माण कार्य में अड़ंगा लगाने वालों तथा विभागीय अधिकारियों को चेताया।
शाहपुरा, 29 मार्च। नगर के 400 वर्ष पुराने रानी महल परिसर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चार लाख लीटर क्षमता की एक पानी की टंकी निर्माणाधीन है। नगर के कुछ कथाकथित व्यक्तियों द्वारा लंबे समय से बीच बीच में निर्माणाधीन टंकी का कार्य रुकवाने को लेकर आए दिन विभागीय कर्मियों, कार्यकारी एजेंसी एवं कई वार्डो के लोगों के बीच विवाद हो रहा है।
बार बार कार्य रुकवाने से नाराज लोगों के साथ शनिवार दर्जनों महिलाएं लामबंद होकर निर्माणाधीन टंकी स्थल पहुंच कर नगर परिषद सभापति की अगुवाई में टंकी निर्माण में बार बार अड़ंगा डाल रहे लोगो के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
मौके पर उपस्थित सभापति सोनी ने कहा टंकी का निर्माण से शाहपुरा की करीब 40 फीसदी आबादी को पेयजल की आपूर्ति होगी। कुछ व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक तौर से तथ्यहीन तर्क देकर के इस टंकी का कार्य रुकवाने के प्रयास कर रहे हैं जो उचित नहीं है। सभापति ने निर्माण कार्य में हस्तक्षेप करने वाले लोगों को चेताते हुए कहा कि जनहित में सरकार द्वारा पारित इस कार्य का समापन भी इसी सत्र में होगा निर्माण में व्यवधान ना डाले वरना विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोनी ने कार्यकारी एजेंसी तथा विभागीय अधिकारियों को भी चेताया कि काम रुकवाने वालों के खिलाफ विभागीय स्तर पर एक्शन लेकर ऐसे कथित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए।
उल्लेखनीय है कि शहर के विकास में, शहर के हितों को नजरअंदाज कर कुछ कथाकथित व्यक्ति बाधक बनकर विकास कार्यों में अड़ंगा लगाते है। सभापति सोनी ने पत्रिका से रूबरू होते बताया कि शहर में बढ़ते यातायात व्यवस्था के चलते आसींद मार्ग पर बाईपास का निर्माण करवाया गया। जिसे ऐसे ही व्यक्तियों द्वारा रुकवाने से आज भी अस्थाई बाईपास विवादित होने से कच्चा मार्ग बनकर वर्षो से पडा है। शहर के विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के प्रति शहरवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
इस मौके पर वार्ड पार्षद डॉ इसाक मोहम्मद, कायमखानी, स्वराज सिंह शेखावत, अशोक छिपा, पूर्व पार्षद सत्यनारायण तोलंबीया, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश व्यास, महावीर कुमार खाती, युवराज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश शुक्ला सहित कई महिलाएं एवं कई वार्डो के लोग मौजूद थे।