शाहपुरा जिला बचाओ आदोलन



जिला टूटा सैकड़ों युवा बेरोजगार सड़कों पर।
चाय एसोसिएशन के लोग बैठे धरने पर।
शाहपुरा, 29 मार्च। चाय एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस धरने का मुख्य उद्देश्य जिला बहाली की मांग को मजबूती से उठाना था, क्योंकि जिला समाप्त होने के बाद सैकड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं। चाय एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कहार ने धरना स्थल पर बोलते हुए कहा कि जिला बनने के 17 माह के दौरान क्षेत्र में कई नए जिलास्तरीय कार्यालय खुले। जिला बनने के बाद युवाओं ने अपने परिवारों का भरण-पोषण करने के लिए चाय और पानी के स्टॉल जैसे छोटे व्यवसाय शुरू किए थे। इन व्यवसायों का संचालन मुख्य रूप से नए खुले कार्यालयों के कर्मचारियों और वहां आने-जाने वाले लोगों पर निर्भर था। जिला समाप्ति के बाद ये अवसर समाप्त हो गए, जिससे युवाओं का जीवनयापन कठिन हो गया। कहार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सरकार से जिला बहाली की मांग की है ताकि युवाओं को फिर से रोजगार मिल सके। इस प्रदर्शन में चाय थड़ी संचालक किशन कहार, मांगीलाल कहार, दिनेश लादू खारोल, सावर लाल, दुर्गेश प्रजापत, राजू कुम्हार के साथ कई सदस्य उपस्थित थे। जिला टूटने से बड़ी संख्या में प्रभावित युवाओं ने भी रैली में भाग लिया।
बाद में प्रदर्शनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा की अगुवाई में संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, सत्यनारायण पाठक, उदय लाल बैरवा, सूर्य प्रकाश ओझा, राजेंद्र बोहरा, धनराज जीनगर, छोटू रंगरेज, मदन सर्वा, अधिवक्ता अनिल शर्मा, नमन ओझा, विवेक दाधीच, शरीफ मोहम्मद ने जिला बहाली की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। मुंडेतिया ने बताया कि 30 मार्च को पूज्य सिंधी समाज जिले समाप्ति के विरोध में धरना देंगे।