अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे यही हमारा मुख्य ध्येय -पलाडा

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे यही हमारा मुख्य ध्येय -पलाडा
Spread the love

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे यही हमारा मुख्य ध्येय -पलाडा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व मे
केकडी विधानसभा क्षेत्र मे करोडो के कार्य हुए सडको का जाल बिछ रहा है -शत्रुध्न गौतम

—–+
पंचायत राज का मुख्य लक्ष्य है सरकार की जनकल्याणकारी योजना अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले ईसी लक्ष्य को साकार कर रही है अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा
राजस्थान के अजमेर जिला परिषद की जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा दूसरी बार जिला प्रमुख बनी है प्रदेश की सब से लोकप्रिय जिला प्रमुख पलाडा ने अपने द्वारा किये गये नवाचारों तथा एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप मे कार्य करते हुए आमजन के ह्रदय मे स्थान बनाया है
जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के नवाचारों मे से एक है जिला परिषद आप के द्वार अभियान कार्यक्रम अपने आप मे अनूठे ईस अभियान की खास बात यह है की एक ही एक ही छत के नीचे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ आम जन को मिलता है अक्सर देखने मे आता है की सरकार बडे स्तर पर एसा आयोजन करती है अजमेर जिला प्रमुख भी नियमित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के ध्येय के साथ जिले की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर आनलाईन जनसुनवाई योजनाओं की समिक्षा के साथ आम जन से जुडी रहती है जिला प्रमुख पलाडा के नवाचारों मे सब से लोकप्रिय जिला परिषद आप के द्वार अभियान है यह अभियान अजमेर जिले की सभी 11 पंचायत समिति स्तर पर आयोजित हुआ अभियान के तहत पंचायत समिति स्तर पर जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी वही आम जन की जनसमस्याओं का भी समाधान किया गया
ईस दौरान पंचायत क्षेत्र मे करवाये गये विभिन्न विकास कार्यों का उदधाटन ,लोकार्पण शिलान्यास किया गया
आज अभियान का समापन केकडी पंचायत समिति स्तर पर आयोजित हुआ ईस अवसर पर भाजपा नेता भंवर सिह पलाडा ने कहा की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक आम जन तक पहुंचे यही सच्चा विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व मे ग्रामीण विकास को पंख लगे आज सरकार विकास का जो पैसा भेज रही है वह 100 प्रतिशत गावों मे पहुंच रहा है
विधायक शत्रुध्न गोतम ने कार्यक्रम के दौरान कहा की भाजपा की सरकार ही ग्रामीणों के विकास की योजनाएं बनाती है प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ,किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेको योजनाओं के माध्यम से हर तबके के विकास की सोच के साथ कार्य किये जा रहे है गोतम ने कहा आज राजस्थान का मुख्यमंत्री भी पंचायत के सरपंच रहे है वह गावों की समस्याओं से भली भाती परिचित है आज केकडी विधानसभा क्षेत्र मे करोडो के विकास कार्य हो रहै सडको के जाल बिछ रहे है किसान सम्मान नीधी की राशि बढाई गयी है
भाजपा अजमेर देहात जिलाअध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार के नेतृत्व मे आम जन के सपने साकार हुए है पहली बार राजस्थान सरकार ने राजस्थान दिवस नव संवत्सर को मनाने कि शुरूआत की है ईआरसीपी लागू होने से राजस्थान मे पानी की कमी दुर होगी तथा प्रदेश मे नये उधोग स्थापित होने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होगा
जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा ने कार्यक्रम मे उपस्थित आमजन को सम्बन्धित करते हुए कहा की वह राजनीति मे सेवा की भावना से आई है वह जिला प्रमुख के रूप मे मिलने वाले वेतन को भी आम जन के कल्याण हेतु लगाती है तथा समय समय पर जनसुनवाई कर आमजन की जन समस्याओं का समाधान करती है पलाडा ने कहा की अनेक बार गरिब व्यक्ति अपनी समस्या ले कर जिला स्तर पर नही पहुंच पाते है उन की समस्याओं को ध्येय रखते हुए उन्हेंने जिला परिषद आप के द्वार अभियान शूरू किया गया कार्यक्रम मे प्रधान होनहार सिह राठौङ, भाजपा के श्रवण सिह बागडी भाजपा नेता रायचंद बागडी सीईओ अभिषेक खन्ना विकास अधिकारी दिशी शर्मा लोकपाल सुरेश सिधी एसीईओ मुकेश जैमन सहित अधिकारी मोजूद रहे
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *