जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजितजिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और जनजागरूकता बढ़ाने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजितजिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और जनजागरूकता बढ़ाने के दिए निर्देश
Spread the love

जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और जनजागरूकता बढ़ाने के दिए निर्देश

         अजमेर, 3 अप्रैल। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशे की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण और नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
         जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इससे पूर्व की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। विभिन्न क्षेत्रों में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर आमजन में विश्वास उत्पन्न किया जाए। सूचना तंत्र सुदृढ़ करने की आवश्यकता बताई। प्राप्त सूचनाओं को समस्त विभाग आपस में साझा करेंगे। साथ ही विभाग आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करे। 
         बैठक में पुलिस, आबकारी, चिकित्सा, शिक्षा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पुलिस विभाग ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
         जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। ड्रग्स सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाएं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों को भी नियमित निरीक्षण किया जाए। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए विशेष सेमिनार और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके अलावा माता-पिता और अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। इससे अभिभावक बच्चों में हो रहे किसी भी बदलाव को समय रहते पहचान सकेंगे। 
         उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर्स पर साइकोट्रॉपिक एवं शेड्यूल एच ड्रग्स की बिक्री चिकित्सकीय पर्चे से ही होनी चाहिए। टर्माडोल और कोडीन के दुरुपयोग को रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किए जाए। दवाई विक्रेता द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
         उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही जनजागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
         बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती पदमा देवी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड़, वृताधिकारी श्री रामावतार चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्स्ना रंगा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *