शाहपुरा में बनेगा पहला स्टील डोम: 1.11 करोड़ की लागत से चार माह में होगा निर्माण, सामाजिक आयोजनों के लिए रहेगा उपलब्ध

भीलवाड़ा। शहर के धरती देवरा वाटिका में शाहपुरा का पहला स्टील डोम बनने जा रहा है, जो सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। डोम का शिलान्यास भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक डॉ. लालाराम बेरवा एवं नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने संयुक्त रूप से किया।
नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने जानकारी दी कि इस बहुउद्देश्यीय डोम का निर्माण 1.11 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसकी लंबाई 144 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी तथा यह 26 पिलरों पर आधारित संरचना होगी। डोम में पंखे और प्रकाश व्यवस्था की भी संपूर्ण सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने शाहपुरा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि शाहपुरा से होकर गुजरने वाली फोरलेन सड़क का कार्य प्राथमिकता में लिया गया है। विधायक डॉ. लालाराम बेरवा और सभापति सोनी ने शाहपुरा को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग भी मंच से रखी, जिस पर सांसद ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में वे प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री से चर्चा कर चुके हैं।
सांसद अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि जहाजपुर से देवली तक की सड़क को 13 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य है। साथ ही मांडल से देवली तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव भी प्रक्रियाधीन है। आमली बंगला से शकरगढ़ तक की फोरलेन परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है।
कार्यक्रम का संचालन तारा चास्टा ने किया तथा आभार नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन ने व्यक्त किया।