किशनगढ़ विधायक ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, परिसीमन पर जताई आपत्ति

अजमेर। किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी ने मंगलवार को जिला कलेक्टर से शिष्टाचार मुलाकात कर नगर परिषद वार्डों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन संबंधी विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र किशनगढ़ में हो रहे परिसीमन को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की ओर से प्राप्त सुझाव और आपत्तियों को एक ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया।
विधायक चौधरी ने अपने पत्र में लिखा कि क्षेत्र की कुछ पंचायतों एवं वार्डों में परिसीमन के दौरान स्थानीय परिस्थितियों, भौगोलिक दूरी और जनसंख्या के मानकों को लेकर जनता की कुछ आशंकाएं सामने आई हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इन बिंदुओं पर प्रशासनिक स्तर पर पुनः विचार किया जाए, जिससे आमजन की भावनाओं का सम्मान हो सके और क्षेत्र में सुगठित प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित हो।
विधायक ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि परिसीमन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर जनहित में निर्णय हो सकें। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उनके साथ उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर नियमानुसार विचार का आश्वासन दिया।