जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक ओर साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित

जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक ओर साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित
Spread the love

अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 3 तृतीय श्रेणी अध्यापको की काउन्सलिंग के आधार पर एवं जिला स्तरीय काउन्सलिंग समिमि से अनुमोदन पश्चात् नियुक्ति एवं पदस्थापन आवंटन का अनुमोदन, स्व. L ओमप्रकाश रावत कनिष्ठ सहायक के पुत्र विकास रावत को अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का अनुमोदन, कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 में सागरमल रेगर के नियुक्ति प्रकरण का अनुमोदन, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थाईकरण ऑनलाईन प्राप्त होने के पश्चात् स्थानीय कार्यालय स्तर पर गठित जॉच कमेटी से जॉच उपरान्त दो वर्ष की सेवाएं संतोषप्रद पाए जाने पर 18 कार्मिको के स्थाईकरण का अनुमोदन, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के 1 अभ्यर्थी के खेल प्रमाण पत्र की जांच पश्चात् नियुक्ति आदेश का अनुमोदन, जिला प्रमुख द्वारा किया गया।

प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।

  1. समस्त ग्रामवासी भिलावट ने अवगत कराया कि गांव के 40 से 50 लोगो के शौचालय तथा पषु आश्रय स्थल का फॉर्म भरा हुआ है जिनका भुगतान अभी तक नही हुआ है। प्रार्थीगण ने शौचालय एवं टिनशेड के पैसे दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
  2. सीताराम कुमावत सदस्य जिला परिषद अजमेर ने अवगत कराया कि पुराना केकड़ी-देवली रोड पर मोलकिया से बोगला तक की सड़क को संवेदक द्वारा लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुये बोगला से कालेड़ा के समीप तक उक्त सड़क को दोनों ओर से खोद दिया गया है जिससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने एवं संवेदक के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
  3. पूरणमल ग्राम भदूण ने अवगत कराया कि ग्राम भदूण में ख.स. 324 में बोहरा समाज का शमशान है जिस पर गांव के कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। जिस संबंध में प्रशासन को कई बार शिकायत दी जा चुकी है जिस पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
  4. समस्त ग्रामवासी ग्राम रूपाहेली ने ग्राम रूपाहेली को ग्राम पंचायत लसाड़िया में रखने हेतु निवेदन किया है।
  5. समस्त ग्रामवासी ग्राम हनुवन्तिया ने जनहित में ग्राम हनुवन्तिया को नवीन ग्राम पंचायत बनवाने हेतु निवेदन किया है।
  6. मनोहर सिंह रावत निवासी ग्राम मंगरा ने अवगत कराया कि ग्राम मंगरा में मात्र 63 बीघा आबादी क्षेत्र है। प्रार्थी ने आबादी विस्तार करवा के लोगो को रहने के लिये जगह दिलवाने हेतु निवेदन किया है
  7. पेमाराम बावरी ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने खेत में ट्यूबवैल करवा रखी है जिसके कनेक्षन के लिए सहायक अभियंता रूपनगढ़ में कनेक्षन के लिए आवेदन किये हुये 5 माह का समय व्यतीत हो गया है पर अभी तक कनेक्षन नही दिया गया है जबकि डिमांड नोटिस की राषि भी जमा करवा दी गई है।
  8. समस्त ग्रामवासी ग्राम भिलावट ने ग्राम भिलावट में नरेगा चलवाने हेतु निवेदन किया है जिससे गांव के बेरोजगार लोगो को रोजगार मिल सके।
  9. समस्त ग्रामवासी ग्राम दौराई ने रामदेवजी मंदिर के पीछे वाले समस्त रास्तों व पीपली वाले कुंए की पुलिया का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रद्धा सिंह अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, जय प्रकाश संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर, अनिल कुमार जोशी जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर, अनुप्रिया यादव अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग, दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता जलग्रहण विभाग अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *