अजमेर से खबर : बरसात में एलिवेटेड रोड में बड़ा गड्ढा, फव्वारा चौराहे से चढ़ने वाला ब्रिज बंद, लोगों में रोष

अजमेर से खबर : बरसात में एलिवेटेड रोड में बड़ा गड्ढा, फव्वारा चौराहे से चढ़ने वाला ब्रिज बंद, लोगों में रोष
अजमेर। शहर में हुई कल की तेज बरसात के बाद एलिवेटेड रोड पर बड़ा गड्ढा हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल है। यह गड्ढा फव्वारा चौराहे से चढ़ने वाले ब्रिज पर बन गया है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और संबंधित विभाग केवल नाम परिवर्तन और औपचारिक घोषणाओं में ही व्यस्त रहते हैं, जबकि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। लोगों ने कहा कि नाम बदलने से अच्छा है कि निर्माण कार्य सही तरीके से कराए जाएं, ताकि जनता को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।