250 करोड़ की लागत से बना अजमेर का रामसेतु ब्रिज धंसा, स्पीकर ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

Ajmer News | अजमेर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए रामसेतु एलिवेटेड ब्रिज पर गुरुवार सुबह बड़ी तकनीकी खामी सामने आई जब ब्रिज पर सड़क धंस गई। इस ब्रिज के निर्माण पर 250 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई थी, जिसे शहर की ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से तैयार किया गया था।
तेज बारिश के अगले ही दिन यह घटना सामने आई। सुबह-सुबह फव्वारा सर्कल से चढ़ने वाले मार्ग पर सड़क का एक हिस्सा धंस गया। सूचना मिलते ही नगर निगम और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने अस्थायी रूप से गड्ढे को मिट्टी के कट्टों से ढक दिया, वहीं दोनों ओर से रास्ता बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु से बात की और तुरंत उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी जारी किए हैं।
ट्रैफिक सीओ आयुष वशिष्ठ सहित नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल रामसेतु ब्रिज पर सभी प्रकार का यातायात बंद कर दिया गया है। शहर में यह ब्रिज ट्रैफिक की दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है, ऐसे में यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और निर्माण की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।