कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा जलस्तर बीसलपुर बांध में शुरू हुई पानी की बंपर आवक

कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा जलस्तर बीसलपुर बांध में शुरू हुई पानी की बंपर आवक
Spread the love

जयपुर। राजधानी जयपुर की जीवनरेखा बीसलपुर बांध से गुरुवार सुबह बड़ी खुशखबरी आई । मानसून की शुरुआत के साथ बांध में बंपर पानी की आवक शुरू हो गई है। बांध में आधा मीटर पानी की तेजी से आवक हुई है। बुधवार को बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। बीसलपुर बांध के प्रमुख जल स्रोत त्रिवेणी पर बुधवार रात को 8 मीटर पानी ओवरफ्लो हुआ, जिसके चलते गुरुवार सुबह बांध का जल स्तर आधा मीटर से अधिक बढ़ गया। वहीं, कैचमेंट एरिया में स्थित भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ स्थित गोवटा बांध ओवरफ्लो हो चुका है, जिससे उसका पानी भी बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है।
जयपुर, अजमेर, टोंक, दूदू, किशनगढ़, ब्यावर सहित कई स्थानों के लिए बीसलपुर बांध जीवन रेखा है। इन क्षेत्रों के लोगों की
प्यास इसी बांध के पानी से बुझती है। हर साल मानसून सक्रिय होते ही बांध में पानी की आवक शुरू हो जाती है, जिससे इन क्षेत्रों को निरंतर जलापूर्ति होती है।
इस साल भी मानसून के सक्रिय होते ही बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते त्रिवेणी पर बनास नदी का बुधवार रात 8 मीटर का गेज
दर्ज किया गया। इधर, चित्तौड़गढ़ और ऊपरमाल क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है। मांडलगढ़ का गोवटा बांध ओवरफ्लो हो चुका है और उसका पानी भी बीसलपुर
बांध में आ रहा है।
बुधवार सुबह 6 बजे बीसलपुर बांध का जल स्तर 312.64 मीटर दर्ज किया गया था। इस दौरान पूरे दिन में 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे जल स्तर 312.67 मीटर दर्ज किया गया। लेकिन कैचमेंट एरिया में बंपर पानी की आवक शुरू हो गई, जिससे त्रिवेणी पर बनास नदी का गेज 8 मीटर तक बढ़ गया। रात भर तेज़ी से पानी की आवक के कारण गुरुवार सुबह तक बांध में आधा मीटर से अधिक पानी आ गया। बांध का जल स्तर अब 313.17 मीटर आरएल तक पहुंच चुका है। अब तक बांध में 23.188 टीएमसी पानी स्टोर हो चुका है। वहीं, त्रिवेणी पुलिया पर बनास नदी का गेज अब घटकर 4.30 मीटर रह गया है। बीसलपुर बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 मीटर आरएल है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *