आज आयोजित होने वाली प्रमुख बैठके,रात्रि चोपाल
आज आयोजित होने वाली प्रमुख बैठके
जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम एम डी एम की बैठक प्रात 11 बजे होगी (विभाग -जिला परिषद)
जिला निष्पादन समिति की बैठक प्रात 11.30
(विभाग – मु .जि.शि.अधि.)
प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना दोपहर 12.00 बजे
सामान्य न्याय अधिकारिता विभाग
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला कलेक्टर लोकबंधु सरवाड उपखंड क्षेत्र मे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर सकते है तथा रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन की सुनवाई कार्यक्रम भी प्रस्तावित है