महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 : अजमेर में धूमधाम से होंगे 11 दिवसीय आयोजन

अजमेर। अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती इस वर्ष अजमेर में धूमधाम से मनाई जाएगी। महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में 14 से 24 सितंबर तक 11 दिवसीय आयोजन प्रस्तावित हैं।
समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतेहपुरिया ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 14 सितंबर को वाहन रैली और ध्वजारोहण से होगा। वाहन रैली के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप सिंघल रहेंगे, जबकि ध्वजारोहण कार्यक्रम समाजसेवी दीपचंद श्रीया के आतिथ्य में होगा।
15 सितंबर को कैरम प्रतियोगिता व पुरुष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
16 सितंबर को शतरंज व महिला वर्ग की “महारानी माधवी क्रिकेट प्रतियोगिता” होगी।
17 सितंबर को ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता और शाम को अग्रसेन मेला का आयोजन होगा।
18 सितंबर को “दी ग्रेट महाराजा अग्रसेन शो” होगा, जिसमें मुंबई से आए कलाकार महाराजा अग्रसेन जी के जीवन प्रसंगों का मंचन करेंगे।
19 सितंबर को “नच बलिए” कार्यक्रम,
20 सितंबर को प्रभात फेरी, महिला खेलकूद व शाम को म्यूजिकल हाउजी तथा
21 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर, “मस्ती की पाठशाला” और महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी।
मुख्य संयोजक राकेश हट्रका व दिनेश प्रणामी ने बताया कि 22 सितंबर को दोपहर 4 बजे महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो प्रमुख बाजारों से होते हुए अरावली नगर पहुंचेगी।
23 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह और
24 सितंबर को सामूहिक प्रसादी व भोजन के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा।
विशाल रक्तदान शिविर 21 सितंबर को अग्रसेन स्कूल प्रांगण में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान जेएलएन अस्पताल, मित्तल हॉस्पिटल व त्रिवेणी ब्लड बैंक की चिकित्सा टीम मौजूद रहेगी।
समिति ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
FOllow US :