सांम्प्रोदा ग्राम सेवा सहकारी समिति में सहकार सदस्यता शिविर अध्यक्ष रामसिंह चौधरी के आतिथ्य में आयोजित किया गया है ईस अवसर पर राम सिह चौधरी ने कहा

सांम्प्रोदा ग्राम सेवा सहकारी समिति में सहकार सदस्यता शिविर अध्यक्ष रामसिंह चौधरी के आतिथ्य में आयोजित किया गया है ईस अवसर पर राम सिह चौधरी ने कहा है कि सहकारिता सदसयता अभियान के माध्यम से किसान सहकारी समिति से जुड कर सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगा भारत के विकास मे किसान रीड की हड्डी है सहकारिता से जुड कर किसान और ग्रामीण दोनों को लाभ मिलेगा शिविर के दौरान नए सदस्य से आवेदन प्राप्त किए गए तथा कुछ सदस्यों की ईकेवाईसी पूर्ण की गई है इस दौरान व्यवस्थापक भूपेंद्रसिंह पूर्व व्यवस्थापक ज्ञानचंद शर्मा प्रशासक सुप्यारदेवी चौधरी उपाध्यक्ष चतुर्भुज चौधरी सदस्य करणसिंह गोपाल शैतान चौधरी सुरजपुरा बद्रीलाल चौधरी सहव्यवस्थापक उमराव चौधरी हंसराज चौधरी एवं राजेंद्र सिंह नेपोली प्रधान कालूराम रामदयाल रघुवीरसिंह नंदकिशोर ग्रामवासी उपस्थित थे