मसूदा के इतिहास में पहली बार हुआ श्री सीमेंट के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शनप्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों जनप्रतिनिधियों व पंच पटेल ने भरी हुंकार

Spread the love

अजमेर (ARK News)। श्री सीमेंट प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाना क्षेत्रवासी लामबंद हो गए अपनी माँगों को लेकर उपखण्ड मुख्यालय मसूदा प्रधान मीनू कंवर सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विरोध स्वरूप धरना देकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में भी मांगे नहीं मानने पर 7 दिन बाद श्री सीमेंट के खिलाफ आंदोलन की उग्र कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।
उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि श्री सीमेंट लिमिटेड अंधेरी देवरी जो कि मसूदा तहसील के क्षेत्र में आती है जो कि लगातार अरावली पर्वत माला और मगरा क्षेत्र में अवैध खनन कर रही है और प्रदूषण फैला रही है और मानव जीवन के लिए और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है, मगरा के एवं मसूदा पंचायत समिति के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारों को डिग्री धारी जिसने आईटीआई डिप्लोमा डिग्री इंजीनियर बीएससी, एमएससी, बीसीए, एमबीए, बीकॉम, एमकॉम एवं अन्य सनातक एवं स्नातकोत्तर युवा बेरोजगार घूम रहे है जबकि श्री सीमेंट लिमिटेड अंधेरी देवरी में भारी व्यक्ति यूपी, बिहार, झारखंड आदि से लाकर और रोज़गार दे रही है। श्री सीमेंट लिमिटेड ने अधिकतर जो विकास करवा रही है, वह ब्यावर एवं अजमेर में विकास का ज्यादातर पैसा लगाया जाता है, उसका विरोध नहीं कर रहे है, लेकिन नुकसान मगरे की अरावली पर्वतमाला का मसीदा का वह मगरे की जनता का नुकसान हो रहा है, मगरे की जनता धूल मिट्टी, वेस्ट वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण केमिकल युक्त पानी व प्रदूषण होने के कारण कई गंभीर और घातक बीमारियों से मगरी की जनता परेशान है।
ग्राम पंचायत श्यामगढ़ के ग्राम नवगढ़ श्री सीमेंट की जोलीज है वह हमारे पुरखों का कई वर्षों पुराना श्यामगढ़ जिला एवं शिव कुंड है उस जगह को भी श्री सीमेंट लिमिटेड ने लीज पर ले लिया है जोकि सरासर गलत है हम सभी मगरे वाली उसका पुरजोर से विरोध करते हैं श्यामगढ़ व निमगढ़ में जो लीज वर्ष 2013 में श्री सीमेंट के लीज हुई थी वहां पूर्व में ही एवं घनी आबादी को 40-50 वर्ष हो चुके है फिर भी उन ग्रामीणों के मकान लील एरिया में कैसे आ गए इसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए प्लीज एरिया से बाहर अवैध खनन बंद करें और पर्यावरण प्रदूषण बंद हो। श्री सीमेंट की पुरानी माईंस मंूडवा क्षेत्र में है श्री सीमेंट उसमें खनिज निकालकर बहुत बड़ा गहरा पहाड़ का खड़ा कर दिया जबकि खनिज निकालने के बाद उस क्षेत्र में श्री सीमेंट का कोई हक नहीं रहता है।
यह रहे मौजूद:-शिखरानी सरपंच ओर प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच संघ अध्यक्ष नरेंद्र विक्रम सिंह, विजय सिंह रूपारेल, गोविंद धुत मसूदा, कांग्रेसी नेता प्रवीण तोगडिय़ा, विजय सिंह बस्सी, अशोक साहू, श्यामगढ़ सरपंच नेकदिल काठात, नाड़ी सरपंच, मुल्तान काठात काना खेड़ा सरपँच सुरेंद्र सिंह, खिमपुरा लाल सिंह, इकबाल काठात हरराज पुरा, पँचायत समिति सदस्य मोहम्मद काठात, जिला परिषद सदस्य दिनेश टांक, जुम्मा काठात, ओर अन्य जनप्रतिनिधियो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर मौजूद।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *