किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टाक ने राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय किशनगढ़ के अस्थि रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग व निश्चेतन विभाग आदि विभागों से संबंधित रोगियों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत चिकित्सालय प्रशासन की मांग अनुसार इन विभागों में विभिन्न उपकरण क्रय करने हेतु विधायक कोष की राशि 30 लाख से जारी करवाई वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति* *———*

किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टाक ने राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय किशनगढ़ के अस्थि रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग व निश्चेतन विभाग आदि विभागों से संबंधित रोगियों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत चिकित्सालय प्रशासन की मांग अनुसार इन विभागों में विभिन्न उपकरण क्रय करने हेतु विधायक कोष की राशि 30 लाख से जारी करवाई वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति* *———*
Spread the love

 

*किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टाक ने राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय किशनगढ़ के अस्थि रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग व निश्चेतन विभाग आदि विभागों से संबंधित रोगियों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत चिकित्सालय प्रशासन की मांग अनुसार इन विभागों में विभिन्न उपकरण क्रय करने हेतु विधायक कोष की राशि 30 लाख से जारी करवाई वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति*
*———*
*इस स्वीकृति पर विधायक मद की राशि 30 लाख से यज्ञनारायण चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में ओ.टी. टेबल, नेत्र रोग विभाग में-स्लिट लेम्प, ए स्केन व बी स्केन मशीन एवं निश्चेतन विभाग में ऐनस्थिसिया वर्क स्टेशन मशीन, मॉनीटर उपलब्ध होकर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रोगियों को मिलेगा त्वरित एवं सुलभ उपचार*
*———*
*ज्ञात्वय रहे कि विधायक श्री टाक ने चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार हेतु पूर्व में करोड़ों की लागत से राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्य, नवीन उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, कर्ल्ड बेडशीट व एम्बुलेस आदि की स्वीकृति दिलवाकर यह सभी यहॉ उपलब्ध करवाये है*
*———*
*चिकित्सालय प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भी ज्ञापित किया विधायक श्री टाक का हार्दिक आभार*
*=======*
*किशनगढ़* विधायक श्री सुरेश टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सबसे बडे़ राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय किशनगढ़ का क्षेत्राधिकार सर्वाधिक फैला हुआ और यहॉ किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ, किशनगढ़ के निकटवर्ती क्षेत्रों से भी रोगी स्वास्थ्य लाभ लेने आते है किन्तु यहां विभिन्न विभागों यथा अस्थि रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, निश्चेतन विभाग आदि में विगत कई वर्षो से विभिन्न आवश्यक उपकरण नही होने से मरीजो के साथ-साथ चिकित्सालय प्रशासन को भी काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था, के दृष्टिगत चिकित्सालय प्रशासन द्वारा भी हाल ही में गत दिनों एमआरएस की बैठक के दौरान विधायक श्री टाक के समक्ष अवगत करवाते हुए आग्रह किया गया था कि यज्ञनारायण चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में ओ.टी. टेबल, नेत्र रोग विभाग में-स्लिट लेम्प, ए स्केन व बी स्केन मशीन एवं निश्चेतन विभाग में ऐनस्थिसिया वर्क स्टेशन मशीन, मॉनीटर उपलब्ध करवाये जाये। ताकि चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजो की विभिन्न जॉचे व ऑपरेशन आदि होकर उन्हे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक मद की राशि 30 लाख से अनुशंसा कर प्रमुख चिकित्साधिकारी राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय को कार्यकारी एजेंसी नियक्त कर उक्त उपकरणों को जल्द क्रय करने के निर्देश दिए थे जिस पर प्रमुख चिकित्साधिकारी ने आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण कर प्रकरण जिला परिषद को भिजवाया गया था, जिस पर जिला परिषद द्वारा विधायक कोष की राशि 30 लाख से इन उपकरणों को क्रय करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। जारी स्वीकृति के आधार पर यज्ञनारायण चिकित्सालय प्रशासन द्वारा शीघ्र यह उपकरण क्रय किये जायेगे, जिसकी कवायद भी चिकित्सालय प्रशासन द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है। यह उपकरण चिकित्सालय के साथ-साथ किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों एवं किशनगढ़ के आस-पास के निकटवर्ती क्षेत्रों से यज्ञनारायण चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ हेतु आने वाले मरीजो के लिए भी लाभकारी रहेगे।

*विधायक कोष की राशि 30 लाख से निम्नलिखित उपकरण उपलब्ध होंगे*
*1. अस्थि रोग विभाग में ओ.टी. टेबल राशि 2.95 लाख*
*2. नेत्र रोग विभाग में-स्लिट लेम्प राशि 3 लाख*
*3. नेत्र रोग विभाग में ए-स्केन मशीन राशि 2.40 लाख*
*4. नेत्र रोग विभाग में बी-स्केन राशि 4.85 लाख*
*5. निश्चेतन विभाग में ऐनस्थिसिया वर्क स्टेशन राशि 13.72 लाख*
*6. निश्चेतन विभाग में मॉनीटर राशि 3.08 लाख*

अस्थि रोग विभाग में आधुनिक ओटी टेबल उपलब्ध होने से अस्थि रोग से संबंधित मरीजो व चिकित्सक को आपॅरेशन के दौरान पहले की तुलना में काफी सुविधा रहेगी। नेत्र रोग विभाग में स्लिट लेम्प, ए स्केन व बी स्केन मशीन उपलब्ध होने से नेत्र रोग से संबंधित रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन से पहले लैंस का नंबर निकालने मे सुविधा रहेगी, आंख की सोनोग्राफी स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी, जिससे रोगियों का अन्यत्र चिकित्सालयों मे नही जाना पड़ेगा, आंख के पर्दे की स्थिति एवं आंख में खून उतरने की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा व सर्जरी में भी काफी सुविधा रहेगी, यदि नेत्र रोगी में कोई कोम्प्लिकेशन है तो उसकी जानकारी भी तत्काल ही मिल जायेगी। निश्चेतन विभाग में ऐनिस्थिसिया वर्क स्टेशन व मॉनीटर उपलब्ध होने से जनरल ऐनस्थिसिया आदि के आपॅरेशन भी हो सकेगे, अब तक चिकित्सालय में आधुनिक ऐनिस्थिसिया वर्क स्टेशन व मॉनीटर नही होने से रोगियों को यहॉ से रेफर भी किया जा रहा था, किन्तु अब यहॉ वर्क स्टेशन व मॉनीटर उपलब्ध होने से मरीजो का यही उपचार होकर उन्हे राहत मिलते हुए तुरंत स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।

साथ ही विधायक श्री टाक ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय के सभी विभागों में चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति करवा दी गई है तथा काफी समय से अस्थि रोग विभाग में रिक्त चल रहे चिकित्साधिकारी के पद पर भी स्थाई रूप से चिकित्साधिकारी का पदस्थापन करवाया गया है ताकि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र जनता को तुरंत एवं सुलभ स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध होकर राहत मिल सके। विधायक श्री टाक ने यह जानकारी भी दी कि यहॉ एक वरिष्ठ सर्जरी विशेषज्ञ की नियुक्ति भी शीघ्र करवाई जायेगी।

ज्ञात्वय रहे कि विधायक श्री टाक ने चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार हेतु पूर्व में करोड़ों की लागत से राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्य, नवीन उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, कर्ल्ड बेडशीट व एम्बुलेस आदि की स्वीकृति दिलवाकर यह सभी यहॉ उपलब्ध करवाये है। इसी अनुक्रम में विधायक श्री टाक ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में गत दिनों मरीजो एवं चिकित्सालय प्रशासन के सुविधार्थ यज्ञनारायण चिकित्सालय में राशि 43.93 लाख से चिकित्सालय के अंदर वाल टू वाल चारों तरफ सड़क का निर्माण कार्य करवाया है। साथ ही विधायक कोष की राशि 44.41 लाख से भी चिकित्सालय में मेन रोड की तरफ बाउंड्री वॉल निर्माण, ब्लड बैंक सेपरेटर हेतु कमरे, बाउंड्री ऊंची करने का कार्य, रिसेप्शन, शौचालय, रैंप, वाहन पार्किंग टीन शेड व सीसी ब्लॉक आदि विभिन्न निर्माण कार्य हेतु भी स्वीकृति जारी की थी। जिनका निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसी के साथ पूर्व में भी विधायक श्री टाक ने पहल करते हुए विधायक कोष की राशि 28 लाख से एक अत्याधुनिक एएलएस क्रिटिकल केयर एम्बुलेस चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई है तथा डीएमएफटी योजनान्तर्गत 25 लाख की राशि से पोर्टेबल x ray मशीन, वेंटीलेटर, 2 के. वी. जनरेटर सेट, ईसीजी मशीन, बीपी इंस्ट्रूमेंट-5, नेबुलाइजर मशीन-7, मैट्रेस-50, बेंच-20, कंबल-100, इलेक्ट्रिक सक्शन मशीन-3 व विधायक कोष की राशि 4.24 लाख से 1400 कर्ल्ड बेडशीट एवं राशि 1.58 लाख से चिकित्सालय में सुरक्षा की दृष्टि से 32 सीसीटीवी कैमरे व निजी कोष से एक इलेक्ट्रीक मोबिंग मशीन भी उपलब्ध करवाई है। ताकि चिकित्सालय सभी सुविधाओं से युक्त होकर, सभी प्रकार के रोगियो को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो सके।

विधायक श्री टाक ने कहा कि मेरा प्रयास यही है कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इस सबसे बडे राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार होकर यहॉ सभी सुविधाए उपलब्ध हो। ताकि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आमजन व मरीजो को तुंरत स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसी क्रम में मै लगातार प्रयासरत हू।

उपरोक्त आवश्यक उपकरणों की स्वीकृति पर चिकित्सालय प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भी विधायक श्री टाक का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *