अभय कमांड सेंटर में लगेंगे 325 और नए कैमरे तीसरी आंख की नजर में रहेंगी शहर की प्रत्येक गतिविधि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अभय कमांड सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। अपग्रेडेशन हेतु राजकॉम को 6.89 करोड़ की राशि हस्तांतरित कर दी गई। जल्द ही शहर की विभिन्न लोकेशन पर बॉक्स कैमरे ओर पीटीजेड़ कैमरे लगाए जाएंगे।

अभय कमांड सेंटर में लगेंगे 325 और नए कैमरे तीसरी आंख की नजर में रहेंगी शहर की प्रत्येक गतिविधि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अभय कमांड सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। अपग्रेडेशन हेतु राजकॉम को 6.89 करोड़ की राशि हस्तांतरित कर दी गई। जल्द ही शहर की विभिन्न लोकेशन पर बॉक्स कैमरे ओर पीटीजेड़ कैमरे लगाए जाएंगे।
Spread the love

अभय कमांड सेंटर में लगेंगे 325 और नए कैमरे
तीसरी आंख की नजर में रहेंगी शहर की प्रत्येक गतिविधि
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अभय कमांड सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। अपग्रेडेशन हेतु राजकॉम को 6.89 करोड़ की राशि हस्तांतरित कर दी गई। जल्द ही शहर की विभिन्न लोकेशन पर बॉक्स कैमरे ओर पीटीजेड़ कैमरे लगाए जाएंगे।
अभय कमांड सेंटर द्वारा वर्तमान में लगभग 400 सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से शहरभर में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सेंटर का अपग्रेडेशन करते हुए 175 बॉक्स कैमरे एवं 150 पीजीजेड़ कमने लगाए जाने प्रस्तावित है। साथ ही 75 किलोमीटर फाइवर ऑप्टीकल लाइन भी डाली जानी है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी द्वारा पूरे शहर में लगभग 400 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से शहरभर में हर गतिविधि की नजर रखी जा रही है और अभय कमांड सेंटर के माध्यम से अपराधियों को पकड़ा भी गया है। साथ ही शहर में यदि जाम लग जाए तो यहां से तुरन्त जानकारी संबंधित क्षेत्र के यातायात पुलिस अधिकारी को दी जाती है और प्रयास किया जाता है कि लोग जाम का सामना नहीं करें और ट्रेफिक को डायवर्ड भी कर दिया जाता है। यहां से कचरा प्रबंधन पर भी नजर रखी जाती है। शहर की ट्रेफिक व्यवस्था और अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जाती है।
इन स्थानों पर लगेंगे नए कैमरे …
वैशाली नगर पेट्रोल पंप से जवाहर रंगमंच तक :- ईदगाह, शिव शंकर डेयरी के सामने, माकड़वाली तिराहा, गुर्जर डेयरी, अरबन हाट के सामने, एलआईसी कॉलोनी, आनासागर चौपाटी और सिटी हॉस्पिटल के सामने कैमरा लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
रीजनल तिराहा पुष्कर रोड :- रीजनल तिराहा, दहारसेन स्मारक, पसंद नगर कोटड़ा, महाराणा प्रताप नगर कोटड़ में कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है।
फॉयसागर पुलिस चौकी से सीने वर्ल्ड चौराहा :- फॉयसागर पुलिस चौकी, संत कंवरराम कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज तिराहा, ज्ञान विकार कॉलोनी, आदर्श स्कूल शहीद भगत सिंह मार्ग पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
सेशन कोर्ट तिराहा से मदार :- सेशन कोर्ट तिराहा, पलटन बाजार तिराहा्, कुन्दन नगर तिराहा, सीआरपीएफ गेट कालू की ढाणी, मदार शोपिंग सेंटर, जैन मंदिर, पावर हाउस तिराहा मदार, डबल नगर जेपी नगर, मदार टेम्पो स्टैंड पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है।
मदस तिराहा से अशोक उद्यान :- मदस तिराहा और आरटीओ कार्यालय के सामने कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
मदस तिराहा से जनाना अस्पताल :- कायड़ चौराहा पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है।
आईजीआरएस कार्यालय लोहागल से एआईटी तिराहा चाचियावास रोड :- जनाना अस्पताल तिराहा, एआईअी तिराहा चाचियावास रोड पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है।
मार्टिंडल ब्रिज से श्रीनगर रोड :- मार्टिंडल ब्रिज श्रीनगर रोड विजय डिस्पेंसरी, राजा साइकिल सर्किल, राजा कोठी स्कूल के सामने कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
9 नंबर पेट्रोल पंप से धोलाभाटा :- 9 नंबर पेट्रोल पंप, मेयो लिंक रोड, मीनाक्षी वाटिका, के सामने कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
मार्टिंडल ब्रिज से माखुपूरा :- बालूपुरा रोड, माधवद्वार, दीपमाला हॉस्पिटल सर्किल, गणेश नगर, आदर्शनगर गेट प्रथम, शालीमार कॉलोनी, परबतपुरा जवाहर नगर कॉलोनी, परबतपुरा चौराहा और हट्यूंडी तिराह पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
एसपीसी जीसीए चौराहा से बकरा मंडी :- हजरीबाग, रेलवे हॉस्पिटल, जोंसगंज चौराहा, चौधरी होटल, सुभाष नगर चुंगी, सब्जी मंडी, बकरा मंडी पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
सुभाष नगर चुंगी से चन्द्रवरदायी नगर :- रामगंज थाना, नई सड़क एचएमटी रोड, पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान, चन्द्रवरदायी सर्किल, चन्द्रवरदायी टेम्पो स्टैंड, फकीरा खेड पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है।
रामगंज थाने से भगवानगंज पुलिस चौकी :- अजयनगर तिराहा, अजयनगर, रामबाग चौराहा, बर्फ फैक्ट्री सांसी बस्ती रोड, राधा स्वामी सत्संग भवन के पास, पहाड़गंज स्कूल, भगवान गंज तिराहा के पास कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
पडाव चौराहा से पहाड़गंज :- पड़ाव चौराहा, प्लाजा चौराहा, डि्ग्गी चौक, ठठेरा चौक आशागंज पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र :- लोहाखान टैम्पो स्टैंड, पुलिस लाइन चौराहा, केंद्रीय कारागृह, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, सिविल लाइन थाना, वन विभाग कार्यालय, आरटीडीसी, संभागीय आयुक्त कार्यालय, पुलिस लाइन के अंदर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
क्लॉक टावर थाना क्षेत्र :- पद्मा डेयरी चौराहा, तोपदड़ा एजुकेशन ऑफिस के पास कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र :- पुरानी मंडी चूडी बाजार, आजाद पार्क के पास कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
सिटी स्क्वायर मॉल :- सिटी स्क्वायर मॉल राजीव सर्किल के पास कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
भैरूवाड़ा चौराहा :- भैरूवाड़ा चौराहा पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
हाथी भाटा :- जेएलएन मेडिकल कॉलेज के पास कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
माकड़वाली रोड :- सेंट स्टीवंज स्कूल तिराहा, राणा हॉस्पिटल, रीजनल तिराहा पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
गंज थाना क्षेत्र :- गंज चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल तिराहा पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
क्लॉक टावर थाना क्षेत्र :- मदारगेट पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
जयपुर रोड :- जवाहर रंग मंच पर कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *