विकास अधिकारी सीमा गौड़ ने कहा कि अगस्त माह के अंत तक मार्च 2023 तक चलने वाले नरेगा कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर पेश करे। वे सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी व पंचायत सहायको की सयुंक्त बैठक को सम्बोधित कर रही थी।उन्होंने कहा

विकास अधिकारी सीमा गौड़ ने कहा कि अगस्त माह के अंत तक मार्च 2023 तक चलने वाले नरेगा कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर पेश करे। वे सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी व पंचायत सहायको की सयुंक्त बैठक को सम्बोधित कर रही थी।उन्होंने कहा
Spread the love

अगस्त में तैयार हो नरेगा के प्रस्ताव -सीमा गौड़

 

भिनाय। विकास अधिकारी सीमा गौड़ ने कहा कि अगस्त माह के अंत तक मार्च 2023 तक चलने वाले नरेगा कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर पेश करे। वे सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी व पंचायत सहायको की सयुंक्त बैठक को सम्बोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में अपने अपने पंचायत क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर लक्ष्य को पूर्ण करे। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन का वेरिफिकेशन करने में कोताही नही बरते। साथ ही पालनहार योजना में तत्काल नवीनीकरण करे।बैठक में विकास अधिकारी ने समस्त जनप्रतिनिधि व कार्मिको को सरकार की महत्वाकांक्षी व्यक्तिगत लाभ वाली योजना से एससी एसटी व विधवा को प्राथमिकता से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक अभियंता तुलसीराम मंगल,हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी बुद्धराज प्रजापत,लेखाधिकारी राजेंद्र सोमानी,पीईओ भूपेंद्र सिंह,अजित कुमार कावड़िया ,सरपंच संघ अध्यक्ष बच्छराज जाट,हरिराम चौधरी, गणपत ग्वाला,रघुनाथ गुर्जर, रामदेव गुर्जर, विक्रम सिंह राठौड़, बृजमोहन कुमावत,आलोक गंगवाल, जीवराज जाट ,हरदयाल गुर्जर, रामस्वरूप भाम्बी,भूपेंद्र सिंह, जेटीए सुनील चौधरी सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी ,एलडीसी व पंचायत सहायक उपस्थित थे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *