सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन 5 अगस्त को सरपंच करेंगे जयपुर कुच* अजमेर जिला अध्यक्ष हरीराम बाना के नेतृत्व में जिले के सरपंचो ने सौंपा ज्ञापन

सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन 5 अगस्त को सरपंच करेंगे जयपुर कुच*  अजमेर जिला अध्यक्ष हरीराम बाना के नेतृत्व में जिले के सरपंचो ने सौंपा ज्ञापन
Spread the love

*सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन 5 अगस्त को सरपंच करेंगे जयपुर कुच*

अजमेर जिला अध्यक्ष हरीराम बाना के नेतृत्व में जिले के सरपंचो ने सौंपा ज्ञापन 

आवाज राजस्थान की
——-

अजमेर// अजमेर जिला सरपंच संघ के नेतृत्व में आज 1अगस्त को प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर जिला कलेक्टर अजमेर अंशदीप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इस दौरान शक्ति सिंह रावत प्रदेश महामंत्री प्रभारी तथा महेंन्द्र सिंह मझेवला संयोजक मोजूद रहे
प्रदेश महामंत्री शक्ति सिंह रावत ने बताया कि सरपंच संघ के लिखित समझौते वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश सरपंच संघ राजस्थान आज प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में कार्य का बहिष्कार करते हुए आज 1 अगस्त को सरपंचो ने सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया दिया।
अजमेर जिला अध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया की आगामी 5 अगस्त को प्रदेश के सभी 12000 सरपंच उप सरपंच वार्ड पंच सहित जयपुर में महापड़ाव करेंगे इसे लेकर आज रणनीति तैयार की गयी।
संयोजक महेंद्र सिंह मझेवला ने कहा की पंचायत राज मंत्री ने नागौर दोरे के वक्त बिना जांच लगाए गए अनियमितताएं घोटाले के आरोपों के कारण सरपंच संघ आहत होकर भारी निराशा एवं आक्रोश व्याप्त मैं है
ऐसे में ध्यान आकर्षण करने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया गया। सरपंच इकबाल छिपा ने बताया की पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न तरीके के तुगलकी आदेश जारी कर सरपंचों को जांच के नाम पर नाजायज परेशान किया जा रहा है। सरपंच नीरज चौधरी ने बताया की
टेंडर प्रक्रिया तीन कोटेशन से सामग्री खरीद के अनुमति, खाद्य सुरक्षा में वंचित परिवारों के नाम जोड़े जावे। ग्राम पंचायतों के महात्मा गांधी नरेगा योजना सामग्री मध्य के पिछले 17 माह से भुगतान बकाया चल रहा है जबकि केंद्र सरकार द्वारा एक माह पूर्व 1900 करोड रुपए राज्य सरकार को जारी कर दिए गए हैं। सरपंच संघ की मांगे की पूरी राजस्थान ERCP नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित की जाए जिससे लगभग 13 जिले लाभान्वित होंगे अजमेर जिले को भी इसका लाभ मिलेगा। महात्मा गांधी नरेगा योजना में निजी खातेदारी में मेड़बंदी कार्य, टाका, पशु आश्रय, केटल शेड, आदि कार्यों पर राज्य सरकार पंचायत राज विभाग द्वारा पत्र जारी कर सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है। जिससे मध्य श्रेणियों के व्यक्तियों को लाभ योजनाओं को बंद करने का कार्य किया गया जो न्याय उचित नहीं है। हरिराम बना सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ने बताया कि 5 अगस्त को प्रदेश द्वारा निर्धारित आंदोलन महापड़ाव मैं अजमेर जिले से सरपंच अपने वार्ड पंचों के साथ जयपुर करेंगे कुच सरपंच संघ की 39 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

यह रहे मोजूद

शक्ति सिंह रावत महामंत्री प्रदेश सरपंच संघ राजस्थान, हरिराम बाना जिला अध्यक्ष अजमेर, महेंद्र सिंह मंझेवला प्रदेश संयोजक, मान सिंह रावत नांदला सरपंच, श्रीनगर सरपंच दिलीप राठी, बगैरा सरपंच लालाराम, देवपुरी सरपंच हरिराम, सुनीता देवी देवी आराई, ढसूक सरपंच नंदू, नीरज चौधरी अध्यक्ष सरवाड़, सोनू लोडा सरपंच सरसडी, तेज सिंह सरपंच पाटन, शहीद खान कुचिल सरपंच, भंवर बहादुर सरपंच मायापुर, हरीकिशन सरपंच सराधना,सरपंच पदम चंद छाजेड़ सरपंच जेठाना, विजय सिंह सरपंच, सरपंच बालू राम शर्मा सरपंच हनुमान चौधरी, उषा कंवर सरपंच, सरपंच मंडावरिया,गोविंदगढ़ सरपंच जगपाल सिंह, नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान, बुधवाड़ा सरपंच जगदीश गुर्जर, दांतड़ा सरपंच रणजीत नुवाज, मकरेड़ा सरपंच हनुमान वैष्णव, डोडियाना सरपंच मेहता चीता, लामाना सरपंच प्रतिनिधि पुखराज जी,आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *