सभी सीटों पर भाजपा को बढ़त मिल रही, जीत की हैट्रिक बनेगी: सीपी जोशी

सभी सीटों पर भाजपा को बढ़त मिल रही, जीत की हैट्रिक बनेगी: सीपी जोशी
Spread the love

अजमेर (ARK News)। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद कहा है कि शुक्रवार को प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। भाजपा को सभी 25 सीटों पर चुनाव में बढ़त मिल रही है। पार्टी प्रदेश में सभी 25 सीटों को जीतने की हैट्रिक बनाएगी। उन्होंने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा है कि मोदी है उम्मीद, मोदी है विश्वास, इसलिए मोदी साधे है आपणो राजस्थान। लोकतंत्र में जनता द्वारा जनता के लिए सरकार चुनी जाती है और आज प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार हैट्रिक लगाने का काम पूरा कर दिया। मतदान के बाद हम विश्वास से कह सकते हैं कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा। 19 अप्रैल की हुए लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का असर दिखा था। वहीं दूसरे चरण के मतदान में प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी की अपील पर पहले मतदान फिर जलपान को मानकर बढ़.चढक़र मतदान किया। मतदान प्रतिशत को देखकर यह कहा जा सकता है कि प्रदेश की जनता ने चिलचिलाती धूप में भी मतदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जनता के इस उत्साह के लिए भाजपा प्रदेश के मतदाताओं का अभिनंदन करती है।
डोटासरा, गहलोत और पायलट ने मतदान के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया:-पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले प्रदेशवासियों का आभार जताया है। डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान की देवतुल्य जनता के साथ कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं, नेताओं और सफल मतदान संपन्न कराने में निर्वाचन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। आपका मतदान गारंटी और न्याय के नए अध्याय से भारत को समृद्धि प्रदान करेगा। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोकसभा चुनावी अभियान में समर्पित भाव से लगे सभी कांग्रेस परिवार को धन्यवाद देता हूं। साथ ही राजस्थान की जनता से मिले भरपूर सहयोग और आशीर्वाद का अभिनंदन करता हूं। पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर न्याय की संकल्पना को साकार करते हुए सशक्त राजस्थान व हिंदुस्तान निर्माण करेंगे। पायलट ने कहा कि प्रदेश के उन सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूंए जिन्होंने देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान में बढ़ चढक़र भाग लिया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *