यातायात मापदंडों के विपरीत पीडब्ल्यूडी द्वारा नगर के मुख्य सड़कों पर लगाए गये प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर कहीं लाइफ टेकर न बन जाये- पाटनी*

यातायात मापदंडों के विपरीत पीडब्ल्यूडी द्वारा नगर के मुख्य सड़कों पर लगाए गये प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर कहीं लाइफ टेकर न बन जाये- पाटनी*
Spread the love

*यातायात मापदंडों के विपरीत पीडब्ल्यूडी द्वारा नगर के मुख्य सड़कों पर लगाए गये प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर कहीं लाइफ टेकर न बन जाये- पाटनी*

मदनगंज-किशनगढ़ । सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा नगर की मुख्य फोरलेन व अन्य नगरीय लिंक सड़कों पर लगाये गये प्लास्टिक फाइबर स्पीड ब्रेकर यातायात मापदंडों के अनुरूप नहीं होने से दुर्घटनाओं व नये हादसों की संभावना में बढ़ोतरी होगी।

भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता वी.के.जैन से संपर्क कर चेताया कि यातायात पुलिस व नगरीय प्रशासन की बिना सक्षम सहमति से किशनगढ़ खंड के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र कुमार, सहायक अभियंता देवव्रत तथा अधिशासी अभियंता रवि बंसल द्वारा पीडब्ल्यूडी मैन्युअल तथा यातायात प्रावधानों के विपरीत लगाये जा रहे प्लास्टिक फाइबर स्पीड ब्रेकर को उनके बार बार रोकने व हटाने के आग्रह को नजर अंदाज कर नगर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह बेतरतीब तरीके से ब्रेकर ठोक दिए जाने से होने वाली दुर्घटनाओं व हादसों की जिम्मेदारी विभाग की होगी।

उन्होंने बताया कि हार्ड प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर मे पर्याप्त स्लोप नहीं होने से वाहनों की धीमी गति होने के बावजूद दुपहिया व फोरव्हील वाहन असंतुलित होने व फिसलने की आशंका सहित वाहन चालकों व सवारीयों तथा वरिष्ठजनो को लग रहे जोर के झटके से रीड की हड्डी में प्रतिकूल असर, स्लिप डिस आदि तथा गर्भवती महिलाओं के लिए ये स्पीड ब्रेकर कहीं लाइफ टेकर न बन जाये, इसके अलावा एम्बुलेंस,अग्निशमन तथा पुलिस वाहन जैसे आपातकालीन वाहनो की गति कछुआनुमा धीमा होना भी विचारणीय है

पाटनी ने जोर देकर कहा कि यातायात सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की गति को नियंत्रित करना हो तो नगर के मुख्य सड़कों पर सुरक्षात्मक दूरी पर स्पीड ब्रेकर के संकेतक बोर्ड सहित रात में दिखने व चमकने वाले मय रिफ्लेक्टर ब्लैक और व्हाइट कांबिनेशन में रंबल स्ट्रिप में पूरी स्ट्रिप एक छोड़कर एक आयताकार शेप में सड़क की सतह से मामूली ऊंचाई में रंबल स्ट्रिप के स्पीड ब्रेकर लगाए जा सकते हैं।

ज्ञातव्य है कि एक ओर जहां कुछ अरसा पूर्व नगर परिषद किशनगढ़ द्वारा लगाए गये प्लास्टिक स्पीड ब्रेकरों को हादसों व दुर्घटनाओं की शिकायतों के मध्य नजर केवल स्कूल व यज्ञनारायण हॉस्पिटल के पास एक दो ब्रेकर को छोड़ते हुए अविलंब सभी प्लास्टिक ब्रेकरों को तुरंत प्रभाव से हटाया गया था वहीं दूसरी ओर वर्तमान मे राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग के निदेशक सुरेश ओला द्वारा तो राज्य की नगर निकायों की मुख्य सड़कों पर लगाए गये अनावश्यक स्पीड ब्रेकरों को हटवाने व बिना सक्षम स्वीकृति के लगाने पर भारी एतराज जताते हुए 21,मार्च, 2024 को एक विशेष आदेश जारी किया गया है।

पी डब्ल्यू डी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जैन ने लगाए गये प्लास्टिक स्पीड ब्रेकरों की तथ्यात्मक गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता पाटनी को यातायात व जनहित में नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *