योजनाओं में अपनी जिम्मेदारी से कोताही बरतेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, -अभिषेक खन्ना जिला परिषद सीईओ ने जिले के अधिकारियों के साथ ली योजनाओं की समिक्षा बैठक ——

योजनाओं में अपनी जिम्मेदारी से कोताही बरतेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, -अभिषेक खन्ना  जिला परिषद सीईओ ने जिले के अधिकारियों के साथ ली योजनाओं की समिक्षा बैठक  ——
Spread the love

योजनाओं में अपनी जिम्मेदारी से कोताही बरतेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, -अभिषेक खन्ना

जिला परिषद सीईओ ने जिले के अधिकारियों के साथ ली योजनाओं की समिक्षा बैठक

——
अजमेर जिले के अति० जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम सीईओ खन्ना ने महात्मा गांधीनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रगतिरत कार्यों का स्वंय निरीक्षण करें तथा श्रमिकों को समय पर आने पर टास्क के अनुसार ग्रृप वार कार्य करवाने , एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिती करने को कहा इस हेतु पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने बैठक में बताया कि उन्होंन विडियों क्लीपिंग से नवाचार करतै हुए श्रमिकों की उपस्थिति का कार्य किया है
उनके इस प्रयास को समिक्षा बैठक मै सराहा गया अभिषेक खन्ना नै विकास अधिकारियो को कहा कि कार्यस्थल पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए छाया पानी मेडीकल किट जैसी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वंय व टीम गठित कर निरीक्षण करवाये, ताकि कार्यों का लाभ आमजन मिल सके तथा औसत मजदूरी दर में इजाफा हो,

इस संदर्भ में खन्ना. ने सख्त निर्देश प्रदान किए कि यदि कोई भी योजनाओं में अपनी जिम्मेदारी से कोताही बरतेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, विशेष रूप से उन्होंने श्रमिकों को कार्य मांगने पर कार्य पर अविलम्व नियोजित करने, उनका आधार बेस समयबद्ध भुगतान करने के लिए कहा साथ ही जिले में महिला मेटो को प्रगतिरत कार्यस्थल पर कम से कम 50 प्रतिशत की भागीदारी व प्राथमिकता से लगाये जाने पर भी जोर दिया।

विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ज्यादा से ज्यादा आर्दश चारागाह / उद्यान/कब्रिस्तान / श्मशान / खेल मैदान / मॉडलतालाब व आर्दश अमृत सरोवर के कार्य स्वीकृत करावे एवं कम से कम पांच-पांच फोटो प्रति कनिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा जिला स्तर पर मिजयाये। आगामी मानसून में पौधारोपण के लिए कहा कि सरकारी कार्यालयों, स्कूलो चारागाहो सडक किनारे जहा तारबंदी या चारदिवारी हो जहाँ पौधे लगाये जा सके ऐसी जगह को चिन्हित कर लक्ष्यानुसार प्रति ग्राम पंचायत पौधे लगवाये जाये चूंकि यह कार्यक्रम समयबद्ध है।

इसके पश्चात ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ एवं पंचायतीराज की विधायक कोष . एवं सासंद कोष योजना की समीक्षा करते हुए सीईओ खन्ना ने कार्यों को पूर्ण करवाने एवं समय पर समायोजन करवाने हेतु निर्देशित किया उन्हें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मुगतान जियो टैग के उपरान्त अविलम्ब किया जावे ताकि लाभार्थी को पूरा लाभ मिल सके एवं उसकी हर संभव मदद की जावे। साथ हि विभिन्न योजनाओं की बकाया तकनीकी स्वीकृति की प्रगति, जियो टैग, पूर्ण, अपूर्ण कार्यों की समीक्षा एसजेएसए अटल भूजल अन्नपूर्णा रसोई, स्वछ भारत मिशन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका तलानिया, गोपाल गर्ग- अधिशाषी अभियंता रेगा कबीर अख्तर अधिशाषी अभिः। ग्रामीण विकास एवं आवास योजना हरीश वरंजानी अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, अनिल अरोडा अधिशाषी अभियंता पंचायतीराज विभाग एवं एसबीएम सोनराज मीणा सहायक अभियंता नरेगा एवं कमलेश सैनी सहायक अभियंता – ग्रामीण विकास विभाग अमित शर्मा विकास अधिकारी जिला परिषद सहित अधिकारी मोजूद रहे
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *