पंचायत समिति कोटडी में नरेगा श्रमिक ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में नवाचार किया गया

पंचायत समिति कोटडी में नरेगा श्रमिक ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में नवाचार किया गया
Spread the love

पंचायत समिति कोटडी में नरेगा श्रमिक ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में नवाचार किया गया

इस नवाचार के तहत पंचायत समिति कोटडी की ग्राम पंचायत सूठेपा एवं ग्राम पंचायत रासेड में नरेगा श्रमिकों को एक लाइन से खड़ा करके उनके नंबर के हिसाब से उपस्थित का वीडियो क्लिप बनाकर नरेगा की व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना और साथ में जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उसकी उपस्थिति को जियोटैग के अनुसार मिलान करवाया गया
पंचायत समिति कोटडी के विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने स्पष्ट आदेश जारी किए है की किसी भी ग्राम पंचायत में नरेगा की फर्जी हाजिरी, श्रमिकों का पहले चले जाना, देरी से आना , कार्य नही करना आदि आदतों में सुधार किया जाकर नरेगा की वास्तविकता को धरातल पर लागू करना है विकास अधिकारी मीणा ने नरेगा मेटो का वाट्स अप ग्रुप बनाया है जिसमे किसी भी समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नरेगा साइट का निरीक्षण किया जा सकेगा

विकास अधिकारी मीणा ने एक कदम आगे

पंचायत समिति के फील्ड स्टाफ यथा सहायक अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक विकास अधिकारी को स्पष्ट आदेश जारी किया है की अपने अपने क्लस्टर की नरेगा मॉनिटरिंग करनी होगी और निरीक्षण प्रपत्र भरना होगा साथ में नरेगा साइट पर शामियाना, पीने का पानी, दवाइया, ओ आर एस का घोल रखना अनिवार्य है और किसी भी श्रमिक की तबियत बिगड़ने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेट द्वारा लेकर जाया जाएगा और ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक इसकी रिपोर्ट पंचायत समिति में नरेगा शाखा में करेंगे

आज विकास अधिकारी मीणा ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायत सुथेपा एवं ग्राम पंचायत रासेड में पंक्ति में नंबर के हिसाब से खड़ा करके उपस्थिति ली और साथ में उपस्थिति का वीडियो भी मंगवाया, ग्राम पंचायत रासेड में कनिष्ठ सहायक संजना लोधा ने सुबह 08 बजे नरेगा की कुल 08 साइट चेक की ओर राज्य सरकार के नियमानुसार हाजिरी ली, साथ में ग्राम पंचायत सूथेपा में कनिष्ठ तकनीकी सहायक योगेश शर्मा ने भी नरेगा साइट का निरीक्षण किया और नियमानुसार हाजिरी ली और साइट पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया

इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता पर विकास अधिकारी मीणा ने सभी ग्राम पंचायतों में इसी अनुसार नरेगा चलाने के निर्देश जारी किए

साथ में विकास अधिकारी ने नरेगा साइट के चारो तरफ पेड़ो पर परिंडे लगाने के भी निर्देश जारी किए पास में कोई खेली हो तो उसको भी जल भराव हेतु निर्देश जारी किएविकास अधिकारी मीणा ने बताया की नरेगा श्रमिकों को पौधा रोपण में भी लगाया जा सकता है और साथ में उनके आजीविका मिशन की सोच को भी नरेगा पंख दे सकता है ग्राम पंचायत में खेल मैदान के चारो तरफ पौधा रोपण, वर्मी कंपोस्ट, नर्सरी, प्लास्टिक मुक्त हेतु कोई नवाचार भी शामिल करने के निर्देश जारी किए
विकास अधिकारी  मीणा ने बताया कि इस नवाचार के तहत जिस आदमी को नरेगा में वास्तविक मजदूरी की जरूरत है वही नरेगा में अपना नाम लिखवाएगा यह फर्जी हाजिरी रोकने का एक अनूठा प्रयास है जितना काम उतना दाम की नीति पर कार्य किया जायेगा


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *