उपखण्ड के ग्राम गुढ़ा और सिनोदिया में मतदान का बहिष्कार

उपखण्ड के ग्राम गुढ़ा और सिनोदिया में मतदान का बहिष्कार
Spread the love

अजमेर (ARK News)। उपखंड के ग्राम गुढ़ा और सिनोदिया के अधिकांश ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। दोनों गांवों के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। मतदान करने के लिए रूपनगढ़ की तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज दोनों गांवों में पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने सडक़, बिजली, पानी और दूरस्थ गांवों की कथित अनदेखी का आरोप लगाते हुए मतदान नहीं करने की बात कही। सिनोदिया में आंशिक रूप से मतदान हुआ। दोनों ही गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के लिए ना तो पर्याप्त यातायात के साधन हैं और ना ही समय पर बिजली आती है। पीने के पानी व सडक़ों की हालत खराब है। चुनावों के अलावा नेतागण कभी नहीं आते हैं और आते हैं तो प्रभावी तरीके से विकास कार्य नहीं कराते हैं। गांवों में चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दे भी बहिष्कार का कारण है।
बिजली गुल, मतदान बूथों पर 2 घंटे रहा अंधेरा
बिजयनगर पालिका क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान तारों का खेड़ा चौसला स्थित महात्मा गांधी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो घन्टे तक बिजली गुल रहने के कारण मतदाताओं व मतदानकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की अनदेखी के कारण हुई अव्यवस्था पर मतदाताओं ने भी नाराजगी जाहिर की। जानकारी के अनुसार विद्यालय में बूथ नम्बर 165ए 166 व 167 स्थापित किए गए। इन तीनों बूथों पर दोपहर में लगभग चार बजे ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण बिजली गुल हो गई। इस कारण तीनों केन्द्रों में अन्धेरा छा गया। लगभग दो घन्टे तक अन्धेरे के कारण मतदानकर्मियों को गर्मी के प्रभाव का सामना करना पड़ा। साथ ही मतदान करने आए मतदाताओं को परेशानी हुई। मतदान कार्यों में जुटे एजेन्टों व कर्मचारियों की ओर से विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली जिससे केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया के अन्तिम क्षणों तक अन्धेरा छाया रहा।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *