पहले धीमा, फिर मतदान ने पकड़ी रफ्तार

पहले धीमा, फिर मतदान ने पकड़ी रफ्तार
Spread the love

अजमेर (ARK News)। शुक्रवार को अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए हुआ मतदान प्रात: 7 बजे से 1986 बूथों पर आरम्भ हुआ जिसने धीमी गति से रफ्तार पकड़ी। प्रात: 9 बजे तक 11.61 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र दूदू में 13.28, किशनगढ़ में 11.8, पुष्कर में 12.93, अजमेर उत्तर में 11.2, अजमेर दक्षिण में 9.89, नसीराबाद में 11.07, मसूदा में 919.87 तथा केकड़ी में 12.9 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रात: 11 बजे तक 24.43 प्रतिशत मतदान हुआ। दूदू में 23.87, किशनगढ़ में 24.97, पुष्कर में 25.45, अजमेर उत्तर में 25.1, अजमेर दक्षिण में 23ण्75ए नसीराबाद में 25.77, मसूदा 23.68 तथा केकड़ी 23 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 35.77 रहा।
इस दौरान दूदू में 33.97, किशनगढ़ में 36.17, पुष्कर में 38.09, अजमेर उत्तर में 38.37, अजमेर दक्षिण में 36.9, नसीराबाद में 35.11, मसूदा में 34.81 तथा केकड़ी में 33.4 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 43.28 प्रतिशत रहा। दूदू में 40.1, किशनगढ़ में 43.25, पुष्कर में 44.05, अजमेर उत्तर में 48.29, अजमेर दक्षिण में 46.92, नसीराबाद में 42.13, मसूदा में 42.01 तथा केकड़ी में 41.05 प्रतिशत मतदान हुआ। सांय 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 52.38 रहा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र दूदू में 48.65, किशनगढ़ में 51.99, पुष्कर में 52.95, अजमेर उत्तर में 57.61, अजमेर दक्षिण में 35.42, नसीराबाद में 52.39, मसूदा में 50.66 तथा केकड़ी में 51.01 प्रतिशत मतदान रहा। शाम 6 बजे तक अंतिम मतदान 59.22 प्रतिशत रहा।
दिव्यांगों का मतदान प्रतिशत 74.35 रहा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के कुल 19 हजार 674 दिव्यांगों में से 14629 ने होम वोटिंग के साथ-साथ बूथ पर आकर मतदान किया। यह 74.35 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के 819 में से 686, अजमेर दक्षिण के 1478 में से 1299, नसीराबाद के 3447 में से 1977, पुष्कर के 3042 में से 2124 किशनगढ़ के 2822 में से 2064, मसूदा के 3774 में से 2923, केकड़ी के 2282 में से 1912 तथा ब्यावर के 2010 में से 1644 ने मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्तिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार
अजमेर। लोकसभा चुनाव के तहत अजमेर जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ और संसदीय क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने के लिए जिले के सभी मतदाताओं, नागरिकों, मतदान दलों, चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनीतिक दलों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अब तक का मतदान
विधानसभा क्षेत्र लोकसभा लोकसभा लो.स. उप चुनाव लोकसभा विधानसभा
2024 2019 2018 2014 2023
दूदू 54.29 65.32 67.88 67.12 73.65
किशनगढ़ 59.55 66.91 67.21 72.58 76.18
पुष्कर 59.91 69.97 68.24 72.13 74.64
नसीराबाद 59.07 70.10 71.38 72.35 77.07
अजमेर उत्तर 63.77 66.46 54.85 65.40 67.30
अजमेर दक्षिण 63.15 68.13 59.46 67.69 66.77
केकड़ी 58.08 65.14 67.21 63.69 75.76
मसूदा 57.48 65.13 65.71 68.01 73.21


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *