अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने की महामहीम राज्यपाल से मुलाकात

अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने की महामहीम राज्यपाल से मुलाकात
Spread the love

जयपुर 4 सितंबर 2024 | महामहिम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार AJmer Saras Dairy के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी की मुलाकात प्रातकाल संपन्न हुई मुलाकात के दौरान चौधरी ने महामहीम से अनुरोध किया कि आपने मुझे मुलाकात का समय दिया है उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं वर्तमान में राज्य सरकार ने पूर्व राज्य सरकार के पशुपालन विभाग के डेयरी से संबंधित कार्यक्रमों को जारी किया है उसमें से दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के₹5 का अनुदान विगत 7 माह से नहीं मिल रहा है। इस हेतु राज्य सरकार ने 200 करोड रुपए की 5 माह की स्वीकृति जारी कर रखी है परंतु आरसीडीएफ को राशि ट्रांसफर नहीं होने से भुगतान नहीं हो पा रहा है इसके साथ ही मिड डे मील में मिड डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को दूध उपलब्ध करवाने का कार्यक्रम है परंतु दिलावर द्वारा मोटे अनाज का विचार रखने से अभी तक लागू होने से रोक रखा है मिड डे मील में दुग्ध का पाउडर सप्लाई करने से राजस्थान की समस्त सहकारी जिला समूह के पाउडर का भी उपयोग हो जाएगा एवं बच्चों को भी मिड डे मील में दुग्ध मिलाने से स्वास्थ्य में सुधार आएगा इसके आती रिक्त वर्तमान में प्रदेश के जिला समूहों में लगभग 2000 पदो से अधिक रिक्त पड़े हैं उसमें से लगभग 1000 पदों की भारती जारी करने की आरसीडीएफ की मंशा है परंतु अजमेर डेयरी के 280 पद की भर्ती को रोक रखा है एवं प्रकरण वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के पास विचाराधीन लंबित है

महामही महोदय से अनुरोध किया कि आप अजमेर डेयरी के विजिट पर पधारे आपका हार्दिक स्वागत अजमेर डेयरी उत्तरी भारत में सबसे उन्नत किस्म की डेयरी बनाई गई है इसमें 13 देश की टेक्नोलॉजी काम में ली गई है तथा वर्तमान में 56 प्रकार के प्रोडक्ट उत्पादित किए जा रहे हैं आपके पधारने के अवसर पर एक विशाल दुग्ध उत्पादन उत्पादकों का सम्मेलन आयोजित करवाया जाएगा जिसमें आपके औरंगाबाद डेयरी के अध्यक्ष के कार्यकाल के अनुभवों का हमें लाभ मिलेगा इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अक्टूबर माह में मैं आपके कार्यक्रम में अवश्य आऊंगा अन्य उपरोक्त मांगों के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में घी के विक्री पर मंडी टैक्स जो लिया जा रहा है वह उचित नहीं है क्योंकि घी मंडी में बिकने नहीं जाता है प्रतिवर्ष विभिन्न जिला समूहों को 70 से 80 करोड़ रुपए मंडी टैक्स के देने पड़ रहे हैं अजमेर डेयरी को लगभग 8 करोड रुपए प्रति वर्ष चुकाने पड़ते हैं
उपरोक्त में प्रमुख मांगो में मिड डे मील ,मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के ₹5 की राशि 200 करोड़ का भुगतान एवं अजमेर डेयरी के 280 पदों के बारे में वह संबंधित मंत्री एवं प्रमुख वित्त सचिव से बात करके समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करूंगा जिससे कि पशुपालकों को राहत मिल सके एवं अजमेर डेयरी प्रगति पर आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर महामही महोदय को अजमेर डेयरी अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष हमने पांच संकल्प लिए हैं की इस वर्ष प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध संकलन करेंगे
तथा 300000 लीटर दूध विपणन करेंगे इसके साथ ही इस वर्ष अजमेर डेयरी को ऋण मुक्ति कर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त अजमेर डेयरी में निर्माण के अधूरे कार्यों को इसी वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा अंत में पांचवा संकल्प अजमेरी डेयरी में रिक्त 280 पदों पर भारती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी इस पर महामाई महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रतिनिधि दल में अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के साथ हरी राम चौधरी जाटली एवं विवेक कड़वा साथ उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *