हटूंडी में महंगार्ई से राहत पाकर खुशी से झूम उठे ग्रामवासी।*

हटूंडी में महंगार्ई से राहत पाकर खुशी से झूम उठे ग्रामवासी।*
Spread the love

*हटूंडी में महंगार्ई से राहत पाकर खुशी से झूम उठे ग्रामवासी।*

*लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड व पट्टे वितरण किये।*

 

अजमेर, 16 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को पुष्कर विधान सभा कि ग्राम पंचायत हटूडी के ग्रामीणों लाभ दिया गया। पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने शिविर मे आबिदा पत्नी अशराफ,पताशी पत्नी लाला व नारायण पुत्र अन्ना से उनके कागजात जनआधार, विद्युत बिल इत्यादि मंगवाए। कार्मिकों को लाभान्वित करवाने के लिए कहा। नारायण,आबिदा व पताशी को शिविर में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना 125 दिन रोजगार एवं मुख्यमंत्री चिरजंवी दुर्घटना बीमा योजना 10 लाख रूपए बीमा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पति व पत्नी दोनों को एक-एक हजार रूपए इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, घरेलू 100 यूनिट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 25 लाख रूपए, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, फ्री राशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 40,000 रूपए सहित 8 योजनाओं में पत्नी सहित 10 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गए। हटूंडी के ग्रामिण राहत पाकर खुशी से झूम उठे। इस दौरान शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, अजमेर तहसीलदार प्रिति चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली, हटूंडी सरपंच रीना, कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त केम्प प्रभारी जिब्राहिम खान, आसिफ अली,शरीफ खान,हाकम खान,सेदरिया सरपंच रेशम खान,आशिक अली,मोन्टू खान,जलाल खान, शब्बीर खान, इस्माइल खान मुराद खान सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

*टाटा पावर से जुड़ी समस्या का हाथों हाथ समाधान।*

 

ग्राम पंचायत हटूंडी में शिविर के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ को ग्राम में हो रही बिजली कि समस्या से अवगत करवाया । श्रीमती इंसाफ ने तुरंत ही टाटा पावर के उच्च अधिकारियों से बात कि जिसके फौरन बाद टाटा पावर के कर्मचारी शिविर में पहुंच गए और ग्रामीणों कि समस्या का समाधान कर दिया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *